संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में एक इजरायली नागरिक की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है। अबू धाबी स्थित चबाड के दूत रब्बी जवी कोगन का गुरुवार की दोपहर दुबई शहर में अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद रविवार की सुबह को अमीराती अधिकारियों कोगन का शव बरामद किया और उसके परिवार को सूचित किया गया। अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना पर दुख और गुस्सा दोनों जाहिर किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर तरह से कार्रवाई करेगा।
कई देशों की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा कोगन के बारे में पता लगाने के लिए अभियान चलाया गया था। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि जानकारी इस ओर इशारा करती है कि गायब होना एक आतंकवादी-संबंधी घटना है। इसके बाद रविवार को कोगन का शव बरामद किया गया।
मृतक कोगन मूल रूप से माल्दोवा के रहने वाले था। उन्होंने UAE में यहूदी जीवन की स्थापना और विस्तार के लिए कई वर्षों तक रब्बी लेवी डचमैन और अन्य चबाड दूतों के साथ काम किया था। खाड़ी के देश में पहले यहूदी शिक्षा केंद्र की स्थापना में कोगन का बड़ा योगदान था। साल 2022 में शादी के बाद कोगन की पत्नी रिव्की भी उनके साथ ही शामिल हो गई थीं।