Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 07:55 IST
Mirzapur Nagar Palika: यूपी के मिर्जापुर नगर पालिका द्वारा एनडीएस (NDS) ऐप बनाया गया है. अब आप बिना लाइन में लगे घर बैठे ही हाउस टैक्स या पानी का टैक्स जमा कर सकते हैं. इससे नगरवासियों को हाउस टैक्स या जल टैक्स...और पढ़ें
एनडीएस ऐप
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में NDS ऐप से हाउस और जल टैक्स जमा करें.
- ऐप से टैक्स जमा करने पर 1% की छूट मिलेगी.
- शिकायत और प्रमाण पत्र के लिए भी NDS ऐप का उपयोग करें.
मिर्जापुर: अगर आप बिना लाइन में लगे घर बैठे हाउस टैक्स या पानी का टैक्स जमा करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. मिर्जापुर नगर पालिका की ओर से एनडीएस (NDS) ऐप बनाया गया है. ऐप के माध्यम से सारे टैक्स आसानी से घर बैठे जमा हो जाएंगे. नगर पालिका द्वारा नगर को डिजिटल बनाया जा रहा है. फ्री वाई-फाई के बाद नगर पालिका ने एनडीएस (नगर पालिका डिजिटल सेवा) ऐप लांच किया है. इससे लाइन में लगने की समस्या नहीं होगी और घर पर नगर पालिका के कर्मचारी भी नहीं पहुंचेंगे.
नगर पालिका की ओर से इंडियन बैंक के साथ डिजिटल नगर पालिका बनाने के लिए करार किया गया था. करार के बाद इंडियन बैंक द्वारा एनडीएस (NDS App) बनाया गया. पायलट रन सफल होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने ऐप लांच किया गया है. इससे नगरवासियों को हाउस टैक्स या जल टैक्स के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद पे बिल के ऑप्शन में जाकर बिल जमा कर सकते हैं.
शिकायत और सर्टिफिकेट के लिए करें आवेदन
एनडीएस ऐप पर बिल जमा करने के साथ ही नगरवासी शिकायत भी कर सकते हैं. ऐप के राइस कंप्लेंट के ऑप्शन में जाकर नाम, नंबर, वार्ड और फ़ोटो अपलोड करके शिकायत कर सकते हैं. शिकायत सीधे नगर पालिका के कार्मिकों के पास पहुंचेगा. जहां, समाधान होने के बाद पोर्टल पर रिपोर्ट देख सकते हैं. शिकायत के साथ ही जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन के साथ ही जांच कर सकेंगे.
1 प्रतिशत की मिलेगी छूट
नगर पालिका के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने बताया कि नगर पालिका को डिजिटल बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इंडियन बैंक से हुए टाइअप के बाद आम लोगों के लिए ऐप लांच हुआ है. प्ले स्टोर पर जाकर नगरवासी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप से टैक्स जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. ऐप के माध्यम से शिकायत भी कर सकते हैं. इससे घर बैठे ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा. आगे ऐप में बची हुई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 07:55 IST
UP में इन 2 टैक्सों को भरने वालों के लिए खुशखबरी,इस ऐप पर छूट में जमा करें बिल