Last Updated:February 03, 2025, 11:21 IST
Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हो गई थी. बिहार बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 को खत्म होगी. टाइम पर एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच पाने की वजह से कई कैंडिड...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 तक होगी.
- परीक्षा छूटने पर अप्रैल या मई में विशेष परीक्षा होगी.
- मार्च 2025 में विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे.
नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2025). बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच होगी. 01 फरवरी को हुई बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कई स्टूडेंट्स ने एंट्री न मिलने की शिकायत की थी. अब इन स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के लिए मास्टर प्लान बनाया है.
इसके अनुसार, जिन स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा छूट गई थी, उन्हें इसी साल फिर से एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा (BSEB 12th Exam 2025). इन कैंडिडेट्स के लिए बिहार बोर्ड की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. इससे उनका 1 साल बर्बाद होने से बच जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में पहले ही दिन 590 परीक्षार्थी एब्सेंट थे. ऐसा ही हाल बिहार के अन्य जिलों में भी था. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 छूट जाने पर कई स्टूडेंट्स के रोने-बिलखने की फोटोज़ वायरल हुई थीं.
Bihar Board 12th Exam Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड की परीक्षा दोबारा कब होगी?
बिहार बोर्ड परीक्षा में किसी भी वजह से अनुपस्थित रहे स्टूडेंट्स का यह साल बर्बाद नहीं होगा (Bihar Board 12th Exam 2025). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसी साल अप्रैल या मई में इन कैंडिडेट्स के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगी. बिहार बोर्ड की विशेष परीक्षा के लिए मार्च 2025 में फॉर्म भरवाए जाएंगे. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
Bihar Board Exam Guidelines: 1 घंटे पहले पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र
बिहार बोर्ड ने परीक्षा गाइडलाइंस में स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा पहले सेंटर पहुंचने का सख्त निर्देश दिया है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 दो पालियों में हो रही है. दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया जा रहा है. इसलिए बेहतर रहेगा कि स्टूडेंट्स एक्सट्रा टाइम लेकर ही परीक्षा देने के लिए जाएं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र के गेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में एग्जाम टाइमिंग का नोटिफिकेशन चिपकाया गया है.
Bihar Board Exam Timings: चेकिंग में भी लगता है टाइम
हर साल बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल और पेपर लीक जैसी खबरें आती हैं. इससे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की साख पर काला धब्बा लगता है. इसलिए बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में सख्ती के साथ हर कैंडिडेट की तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है. सभी परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड दिखाने पर ही एंट्री दी जा रही है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी ऐसी चीज लेकर न जाएं, जिसके लिए मना किया गया है.
First Published :
February 03, 2025, 11:21 IST