Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 11:20 IST
Ayodhya Murder Case: अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह ने शराब के नशे में वारदात ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अयोध्या में दलित युवती की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया
- हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंका गया
अयोध्या. अयोध्या में दलित युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी राज करण नैय्यर ने इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर अब इस मामले का पर्दाफाश करेगी.
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी. यह घटना गांव के एक स्कूल में हुई थी. हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया गया था. बता दें कि इस हत्याकांड के बाद से ही सियासत चरम पर है. फ़ैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने हत्याकांड पर फूट-फूट कर रोने लगे और न्याय न मिलने पर इस्तीफे की चेतावनी भी दे डाली थी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के रोने पर कहा कि वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. इस हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के ही दरिंदे शामिल होंगे.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 11:20 IST
अयोध्या में दलित युवती की हत्या करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट, नशे में की वारदात