कोई न बटे, न घटे, तभी परिणाम निकलेगा
यूपी उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटर्स में उत्साह होने की बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो कोशिश दिन-रात की जा रही है, उससे ये साफ हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालेंगे. परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी न तो बंटता है, न घटता है. उन्होंने कहा कि राज्य के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है.
वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन' किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे।
परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर… pic.twitter.com/muqlzJ7Zsu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें...
अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग और प्रशासन से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव संपन्न करवाने की आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें कि वोटर्स सभी सबूत इकट्ठा करके, वैधानिक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. जनता की चेतना ही चेतावनी है.
UP की 9 सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि
25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें.