Last Updated:January 19, 2025, 10:10 IST
Upcoming IPO- सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में आपको 5 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. 22 जनवरी को हफ्ते का एकमात्र मेन बोर्ड आईपीओ डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन खुलेगा.
नई दिल्ली. सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में निवेशकों के पास कमाई का शानदार मौका होगा. इस हफ्ते में आपको पांच आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. जो नए आईपीओ मार्केट में आएंगे, उनमें एक मेन बोर्ड से और चार एसएमई सेगमेंट से हैं. नए आईपीओ के अलावा 7 कंपनियों की शेयरों की बाजार में लिस्टिंग भी लिस्टिंग भी होगी. अगर आप भी इन आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो चलिए इन सभी के बारे में आपको फटाफट सारी डिटेल्स देते हैं.
अगले हफ्ते आने वाले नए आईपीओ में मेन बोर्ड से अकेला आईपीओ डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन (Denta Water and Infra Solutions Ltd) का है. इसका इश्यू का साइज 220.50 करोड़ रुपये है. कंपनी 75 लाख नए शेयर जारी करेगी. इस आईपीओ में कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा. डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा और निवेशक 24 जनवरी तक इस आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 270 रुपये से 249 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 50 शेयर हैं. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 145 रुपये चल रहा है.
ये भी पढ़ें- काश! खरीद लिया होता एक रुपये वाला ये शेयर, 5 साल में 10000 रुपये के बना दिए 36 लाख
एसएमई सेगमेंट से इनकी होगी एंट्री
अगले हफ्ते एसएमई सेगमेंट के चार आईपीओ खुलेंगे. कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड (CapitalNumbers Infotech Limited) आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा. इसकी लिस्टिंग 27 जनवरी को हो सकती है. कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. IPO में 250-263 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 400 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है.
रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड का आईपीओ बुकिंग के लिए 22 जनवरी को खुलेगा और 24 जनवरी को बंद हो जाएगा. लिस्टिंग 29 जनवरी को हो सकती है. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज का आईपीओ 53.65 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹145 प्रति शेयर है.
सीएलएन एनर्जी आईपीओ 72.30 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. सीएलएन एनर्जी आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी, 2025 को बंद होगा. यह इश्यू पूरी तरह से 28.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसकी लिस्टिंग 30 जनवरी को हो सकती है.
जीबी लॉजिस्टिक्स आईपीओ 24 जनवरी को खुलेगा और 28 जनवरी, 2025 को बंद होगा. कैपिटलनंबर्स इंफोटेक आईपीओ का मूल्य बैंड ₹250 से ₹263 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. यह आईपीओ 31 जनवरी को लिस्ट हो सकता है.
इनकी होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते 7 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी. सोमवार को मेन बोर्ड आईपीओ लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का लिस्टिंग होगी. स्टालन इंडिया आईपीओ 23 जनवरी को सूचीबद्ध होगा. एसएमई सेगमेंट के बारफ्लेक्स पोलिफिल्म्स लिमिटेड की लिस्टिंग 20 जनवरी, रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड और काबरी ज्वैल्स की 22 जनवरी को, लैंडमार्क इमिग्रेशन की 23 जनवरी को और ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड के एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 24 जनवरी को होगी.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 10:10 IST