Last Updated:January 20, 2025, 14:33 IST
अंबाला के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में "स्टार्टअप अवसर और चुनौतियां" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें 206 प्रतिभागियों ने भाग लिया. समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
अंबाला: हरियाणा के अंबाला छावनी स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग और इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल ने ‘स्टार्टअप अवसर और चुनौतियां’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया. इसमें हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. के.सी. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कॉलेज प्रिंसिपल और हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में ह्यूमन कैपिटल ट्रांसफॉर्मेशन और चेंज मैनेजमेंट कंसल्टेंट हितेश कुमार गुलाटी ने अपने विचार प्रस्तुत किए. पहले तकनीकी सत्र में यूबीएस पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से प्रोफेसर संजय कौशिक और दूसरे तकनीकी सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर तेजिंद्र शर्मा ने अपने व्याख्यान दिए.
206 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में उप-प्राचार्य प्रोफेसर देस राज बाजवा ने मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता और अन्य रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद व्यक्त किया. सेमिनार की संयोजक डॉ. शगुन आहूजा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में कुल 206 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन्होंने विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों से संवाद किया.
सेमिनार में स्टार्टअप के अवसरों पर हुई चर्चा
समापन सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश उपस्थित रहे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सेमिनार की सफलता की प्रशंसा की. इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर अजीत सिंह ने आयोजन समिति को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला. यह सेमिनार छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्योग से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहा. स्टार्टअप के क्षेत्र में मौजूद अवसरों और चुनौतियों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान ने प्रतिभागियों को नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान किया.
इस सेमिनार ने न केवल शिक्षा और उद्योग के बीच संवाद को बढ़ावा दिया, बल्कि छात्रों को नवाचार और उद्यमशीलता के प्रति प्रेरित भी किया.
First Published :
January 20, 2025, 14:33 IST