Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 02, 2025, 20:18 IST
अंबाला की गीता नगरी में लाला वाले पीर की गली का चौक खराब होने से लगातार हादसे हो रहे थे. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से शिकायत की, जिनके आदेश पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चौक का पुनर्निर्माण कर दिया, ...और पढ़ें
अंबाला की गीता नगरी में चौक की खस्ता हालत के चलते लोगों ने डीसी से लगाई गुहार, ड
हाइलाइट्स
- गीता नगरी रोड के लाला वाले पीर की गली में टूटा चौक हादसों की वजह बन रहा था.
- उपायुक्त अंबाला ने तुरंत कार्रवाई कर चौक का पुनर्निर्माण करवाया.
- सुरक्षित मार्ग मिलने से नागरिकों को राहत मिली.
अंबाला: अंबाला शहर की जनता सालों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है. यहां पर टूटी सड़कें, जलभराव और अव्यवस्थित यातायात आम समस्याएं रही हैं, जिससे लोग परेशान होकर कई बार धरने तक दे चुके हैं. हालांकि, इस बार प्रशासन की एक त्वरित कार्रवाई ने लोगों को राहत पहुंचाई है.
गीता नगरी रोड के लाला वाले पीर की गली के निवासी पिछले कई सालों से चौक न बनने की वजह से परेशान थे. यह मुख्य चौक था, जहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते थे, लेकिन इसकी जर्जर हालत के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई थीं.
हादसों का अड्डा बना था चौक
चौराहे की खराब हालत के कारण वहां हर दिन हादसे होते थे. कई बुजुर्ग और बच्चे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. वहीं एक व्यक्ति की जान जा चुकी हैं. चौराहे के पास स्थित पीर दरगाह के कारण वहां श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती थी, जिससे समस्याएं बढ़ गई थी. लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं निकला.
उपायुक्त अंबाला की त्वरित कार्रवाई
इस समस्या से परेशान होकर गीता नगरी के लोग उपायुक्त अंबाला के पास पहुंचे. इस बार उनकी शिकायत सुनी गई और कुछ ही मिनटों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
नरेंद्र अग्रवाल ने लोकल18 बताया कि यह चौक चार अलग-अलग रास्तों से जुड़ता है. पहले यह पूरी तरह से टूटा हुआ था, जिससे लगातार हादसे हो रहे थे. जब उपायुक्त को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने तुरंत आदेश दिए और चौक का काम शुरू हो गया. कुछ ही दिनों में चौक का पुनर्निर्माण पूरा हो गया, जिससे अब यह रास्ता पूरी तरह सुरक्षित हो चुका है.
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
गीता नगरी के निवासी सतपाल ने बताया कि इस चौराहे के सामने पीर दरगाह है, जहां रोज़ाना श्रद्धालु आते हैं. पहले सड़क खराब होने से श्रद्धालु और स्थानीय लोग हादसों का शिकार बनते थे. लेकिन अब उपायुक्त अंबाला के निर्देश के बाद सड़क पूरी तरह से ठीक हो गई है और लोग सुरक्षित तरीके से यहां से गुजर सकते हैं.
First Published :
February 02, 2025, 20:18 IST