अगर इन संस्थानों से कर लिए पढ़ाई, तो नौकरी की टेंशन खत्म!

3 days ago 2

आज के समय में केवल एक अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना ही काफी नहीं है. छात्रों को जॉब्स मार्केट में अपने लिए जगह बनाना भी बेहद ज़रूरी हो गया है. बदलते जॉब्स मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए छात्रों को नवीनतम रुझानों से अवगत होना आवश्यक है. इसके साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ ऐसे संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर जॉब्स मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है.

फ्रांसीसी कंसल्टेंसी इमर्जिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) के जरिए ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग (GEURS) 2025 के अनुसार बताया गया है कि आज के रिक्रूटर ऐसे ग्रेजुएट को पसंद करते हैं, जिन्होंने कार्य अनुभव या इंटर्नशिप जैसी प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल की हैं.

इन स्स्थानों से पढ़ाई करने पर नौकरी की नो टेंशन
रिपोर्ट जो रिक्रूटर के अनुसार सबसे अधिक रोजगार योग्य ग्रेजुएट बनाने के आधार पर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करती है, ने लिस्ट में देश के 10 प्रकार के विश्वविद्यालयों को स्थान दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय संस्थानों ने वैश्विक रैंकिंग में प्रभावशाली स्थान हासिल किए हैं. इनमें से शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं:
IIT दिल्ली: रैंक 28
भारतीय विज्ञान संस्थान: रैंक 47
IIT बॉम्बे: रैंक 60
IIT खड़गपुर: रैंक 141
IIM अहमदाबाद: रैंक 160
IIT मद्रास: रैंक 214
दिल्ली विश्वविद्यालय: रैंक 219
एमिटी विश्वविद्यालय: रैंक 225
अन्ना विश्वविद्यालय: रैंक 237
बैंगलोर विश्वविद्यालय: रैंक 249

ग्लोबल लेवल पर टॉप 3 संस्थान
रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के शीर्ष तीन विश्वविद्यालय हैं:
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

रिक्रूटर की बदलती प्राथमिकताएं
रिपोर्ट यह भी बताती है कि रिक्रूटर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करते समय निम्नलिखित गुणों को प्राथमिकता दे रहे हैं:
अनुकूलनशीलता
कार्य अनुभव या इंटर्नशिप
डिजिटल स्किल और माइंडसेट

भविष्य के ग्रेजुएट के लिए सीख
रोजगार के बाजार में सफल होने के लिए छात्रों को न केवल अकादमिक शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल अनुभव जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. यह अनुभव न केवल उन्हें रोजगार के लिए बेहतर बनाता है बल्कि तेजी से बदलते कार्यस्थल में उनकी अनुकूलन क्षमता को भी दर्शाता है.

ये भी पढ़ें…
MBBS की हासिल की डिग्री, छोड़ी PCS की नौकरी, फिर IPS से ऐसे बनीं IAS Officer
UGC NET दिसंबर के लिए ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन शुरू, ऐसे आसानी से करें अप्लाई

Tags: Delhi University, IIM Ahmedabad, Iit, Indian Institute of science

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 16:30 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article