Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:25 IST
केडीए की योजनाओं में 7292 फ्लैट खाली हैं, सुविधाओं की कमी के कारण। अब 11.49 करोड़ रुपये से ग्रीन बेल्ट, रोड डिवाइडर, लाइटिंग आदि सुधारकर बिक्री बढ़ाने की योजना बनाई गई है.
कानपुर विकास प्राधिकरण
हाइलाइट्स
- केडीए 11.49 करोड़ रुपये से सुविधाएं बढ़ाएगा
- 7292 खाली फ्लैटों की बिक्री बढ़ाने की योजना
- ग्रीन बेल्ट, रोड डिवाइडर, लाइटिंग में सुधार होगा
कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की कई योजनाओं में बड़ी संख्या में फ्लैट खाली पड़े हैं. इसकी वजह है यहां सुविधाओं की कमी. सड़कें टूटी हैं और अन्य जरूरी चीजें भी नहीं हैं. इसलिए लोग यहां फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अब केडीए ने इन फ्लैटों को दोबारा बेचने के लिए एक खास योजना बनाई है. इसके तहत वह 11.49 करोड़ रुपये से अपनी योजनाओं में सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है, ताकि खाली पड़े फ्लैटों की बिक्री आसानी से हो सके.
केडीए अपनी फ्लैट योजनाओं में सुविधाएं बढ़ाकर अब इनकी बिक्री करने की तैयारी कर रहा है. 11.49 करोड़ रुपये से केडीए अपनी योजनाओं के पास ग्रीन बेल्ट तैयार करेगा. इसके साथ ही यहां रोड डिवाइडर, लाइटिंग और बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि लोग यहां आकर फ्लैट खरीदें और उन्हें हर प्रकार की सुविधा का लाभ मिल सके.
असुविधा के कारण लटके हैं कई प्रोजेक्ट
कानपुर विकास प्राधिकरण की कई योजनाओं में आज भी सुविधाएं नहीं हैं, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से वहां लोग फ्लैट खरीदने से भी कतरा रहे हैं. केडीए ने इन फ्लैट को दोबारा बेचने के लिए नई कार्य योजना तैयार की है. यहां पर इनको सुविधायुक्त बनाया जा रहा है, ताकि लोग यहाँ आराम से फ्लैट खरीद सकें.
7292 फ्लैट पड़े हैं खाली
कानपुर विकास प्राधिकरण की शताब्दी नगर और जवाहरपुरम में बनाए गए फ्लैट में बड़ी संख्या में फ्लैट खाली पड़े हैं. इसके पीछे की वजह है यहाँ पहुँचने के लिए रोड का बेहद टूटा होना. इसके साथ ही यहाँ न तो ग्रीन बेल्ट है और ना ही लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था है. अब इन सभी सुविधाओं को कानपुर विकास प्राधिकरण तैयार करने जा रहा है. केडीए की लगभग 12 योजनाओं में बने 11176 फ्लैट में 7292 फ्लैट खाली पड़े हैं. अब इन्हीं फ्लैटों को बेचने के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा यह कार्य योजना तैयार की गई है.
Location :
Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:25 IST
अब सरकारी फ्लैट नहीं रहेंगे खाली, घर बेचने के लिए KDA लेकर आया धांसू आईडिया