Last Updated:February 12, 2025, 17:43 IST
Fraud successful America : अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क ने इस धोखाधड़ी से पर्दा उठाते हुए कहा कि सरकार के करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये हर साल सोशल सिक्योर...और पढ़ें
![अमेरिका का सबसे बड़ा घोटाला! एलन मस्क ने उठाया 8.7 लाख करोड़ का मुद्दा अमेरिका का सबसे बड़ा घोटाला! एलन मस्क ने उठाया 8.7 लाख करोड़ का मुद्दा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/trump-and-musk-2-2025-02-5cc3e65f54bd141db39be2f336d89c10.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमेरिका में सबसे बड़ा सोशल सिक्योरिटी फ्रॉड का मुद्दा.
हाइलाइट्स
- एलन मस्क ने अमेरिका के सबसे बड़े घोटाले का खुलासा किया.
- मस्क का दावा: 8.7 लाख करोड़ रुपये का सरकारी धन बर्बाद हुआ.
- ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख नियुक्त किया.
नई दिल्ली. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े घोटाले का मुद्दा उठाया है. अपने ताजा दावे से उन्होंने राजनीतिक और वित्तीय जगत में हलचल मचा दी है. एलन मस्क का दावा है कि यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है, जिसमें 100 अरब डॉलर (करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये) के सरकारी खजाने का गलत इस्तेमाल किया गया.
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (टि्वटर) पर अपने पोस्ट में लिखा, अमेरिकी संघीय अधिकार प्रणाली जिसमें सोशल सिक्योरिटी, मेडिकेयर, मेडिकेड और वेलफेयर प्रोग्राम शामिल हैं, इसमें बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई है. मस्क के इन आरोपों के बाद अमेरिका के करीब 7 करोड़ लोगों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली इन योजनाओं को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. इसका फायदा सेवानिवृत्त, विकलांग व्यक्तियों और वॉर में जीवित बचे लोगों को मिलता है.
डोज प्रमुख बनते ही किया दावा
यह विवाद तब सामने आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ हफ्ते पहले ही एलन मस्क को नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया था. इस विभाग का काम बेकार सरकारी खर्चों को खत्म करना और संघीय प्रक्रियाओं को बेहतर बनाना है. मस्क ने इस काम में देरी नहीं की और संघीय अधिकार कार्यक्रमों में ‘पागलपन की हद तक धोखाधड़ी’ का खुलासा किया है. उनके अनुसार, करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये के सरकारी पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया.
क्या है मस्क का दावा
मस्क की इस ताजा पोस्ट को खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने साझा किया है. इसमें कहा गया है कि संघीय कार्यक्रमों में धोखाधड़ी की मात्रा अमेरिका के इतिहास में हुई सभी निजी धोखाधड़ियों से कहीं अधिक है. उन्होंने लिखा, मैं 100% निश्चित हूं कि संघीय अधिकारों (सोशल सिक्योरिटी, मेडिकेयर, मेडिकेड, वेलफेयर, विकलांगता आदि) में धोखाधड़ी की मात्रा हर निजी धोखाधड़ी के संयुक्त योग से कहीं अधिक है. यह तुलना में भी नहीं आता. पिछली जांचों में अधिकार कार्यक्रमों में धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे, लेकिन मस्क के आरोपों का पैमाना सालाना 100 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है.
कैसे हुई इतनी बड़ी धोखाधड़ी
इससे पहले एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा था कि हर साल 100 अरब डॉलर (करीब 8.7 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का संघीय भुगतान उन व्यक्तियों को किया जा रहा है जिनके पास सोशल सिक्योरिटी नंबर या अस्थायी आईडी भी नहीं है. इसके परिणाम चौंकाने वाले हैं, जिससे पहचान धोखाधड़ी, वित्तीय कुप्रबंधन और सरकारी जवाबदेही पर सवाल उठते हैं. यूएस ट्रेजरी के सूत्रों के अनुसार, इस राशि का आधा हिस्सा 50 अरब डॉलर प्रति वर्ष या लगभग 1 डॉलर प्रति सप्ताह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी में गए हैं. इसे तत्काल बंद कर दिया जाना चाहिए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 17:43 IST