अमेरिका- यूरोप में पढ़ने का सपना पूरा करेगी ये स्कॉलरशिप, मिलेंगे 83 लाख रुपये

2 hours ago 1

Study Abroad Scholarship: विदेश में हायर स्टडी से वर्ल्ड क्लास एजुकेशन, सांस्कृतिक विविधता का एक्सपीरियंस, ग्लोबल नेटवर्क बनने जैसे कई फायदे हैं. लेकिन विदेश में पढ़ने की राह में सबसे चुनौती भारी-भरकम खर्च होता है. महंगी फीस और रहने का खर्च ही सपने तोड़ने के लिए पर्याप्त होता है.

महंगी ट्यूशन फीस और रहने का खर्च विदेश में पढ़ाई का सपना न तोड़े, इसके लिए स्कॉलरशिप और फेलोशिप हैं. दुनिया की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और फाउंडेशन विदेश में हायर स्टडी के लिए स्कॉलरशिप व फेलोशिप देती हैं. इनमें से ही एक फाउंडेशन है इनलाक्स शिवदासानी. जो अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में हायर स्टडी के लिए इनलाक्स स्कॉलरशिप देता है.

Inlaks Scholarship : कब शुरू होगा आवेदन

इनलाक्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फरवरी 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट inlaksfoundation.org पर जाकर किया जा सकेगा. इस स्कॉलरशिप के बारे में डिटेल जानकारी चाहिए, तो भी इसी वेबसाइट पर विजिट करना है.

Inlaks Scholarship : स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

इनलाक्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए.
भारत की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री ली होनी चाहिए.
ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदक का जन्म 1 जनवरी 1994 के बाद हुआ होना चाहिए.
मास्टर्स या पीएचडी डिग्री होल्डर इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

Inlaks Scholarship : स्कॉलरशिप की अवधि और धनराशि

इस स्कॉलरशिप की अवधि नौ महीने से लेकर चार साल तक होती है. इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स 100,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 83,65,030 रुपये) तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, वन-वे ट्रैवल खर्च और हेल्थ अलाउंस कवर होता है.

ये भी पढ़ें 

IIT Madras Course: IIT मद्रास सिर्फ 500 रुपये में करा रहा ऑनलाइन कोर्स, स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन का मौका

JNVST 2025 : नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फिर बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, अब 7 अक्टूबर तक का मौका

Tags: Abroad Education, Education news

FIRST PUBLISHED :

September 25, 2024, 13:45 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article