राम
अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद उनके विवाह की तैयारी तेजी से चल रही है. आगामी 6 दिसंबर को जनकपुर में प्रभु राम का धूमधाम के साथ विवाह किया जाएगा. तो वहीं 26 नवंबर को अयोध्या से प्रभु राम की बारात भी निकल जाएगी. बीते 18 नवंबर को जनकपुर से लगभग 500 की संख्या में लोग धर्म नगरी अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम का तिलक भी चढ़ाने आए थे और विवाह का निमंत्रण भी दिए हैं. विवाह की तैयारी को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने तैयारी शुरू कर दी है. अगर आपको भी प्रभु राम के विवाह में शामिल होना है. प्रभु राम का बराती बनना है, तो उसको लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. अगर आप भी बाराती बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं.
आपको बताते चलें कि प्रभु राम की बारात अयोध्या से 26 नवंबर दिन मंगलवार को कार्य कारसेवकपुरम , से निकलेगी, जो 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी और 6 दिसंबर को प्रभु श्री राम माता सीता का विवाह संपन्न होगा. इसके साथ ही 7 दिसंबर को कलेवा का कार्यक्रम होगा. 8 दिसंबर को यह बारात अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी और 9 दिसंबर को प्रभु राम साकेत महाविद्यालय से अपने चारों भाइयों के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे. इतना ही नहीं बारात में जाने के लिए कुछ नियम और शर्त भी बताए गए हैं . तो चलिए एक नजर उस पर भी डालते हैं.
बारात में शामिल होने के लिए ये हैं नियम
प्रभु राम का बारात जनकपुर धाम के लिए 26 नवंबर दिन सोमवार सुबह 8.30 बजे कारसेवकपुरम , जानकी घाट श्री अयोध्या धाम से प्रस्थान करेगी.
सभी बाराती अपने-अपने व्यय पर ही बारात यात्रा में सम्मलित हो सकेंगे.
बारात में सम्मलित होने के इच्छुक बारातियों को पहले से ही अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. पंजीकरण के समय पास-पोर्ट साईज के दो रंगीन फोटो, आधार कार्ड की फोटो कापी और स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट देना होगा.
सभी बारातियों, वाहन चालकों, व्यवस्थापकों को मौसम के अनुसार अपने-अपने बिस्तर और दैनिक उपयोग की वस्तु जैसे साबून, मंजन, तेल, टार्च, कमंडल व आवश्यक औषधि आदि (यदि आवश्यक हो) की व्यवस्था अपने स्थान से ही करके लानी होगी.
सभी बारातियों को 25 नवम्बर, 2024 को प्रातः तक कारसेवकपुरम श्री अयोध्या धाम पहुंचना होगा.
अयोध्या कारसेवकपुरम में श्री वीरेन्द्र वर्मा जी, मोबाइल- 9415763609 से पंजीकरण के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.
Tags: Ayodhya, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 13:53 IST