Last Updated:February 11, 2025, 13:11 IST
Where is Samay Raina: इंडियाज गॉट लेंटेंट में रणवीर इल्लाहबादिया के अश्लील सवाल पर विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी. सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी और रणवीर, समय रैना व अपूर्वा मखीजा पर एफआईआर दर्ज हुई.
![आखिर कहां हैं समय रैना? यहां मचा है India's Got Latent पर भयंकर बवाल आखिर कहां हैं समय रैना? यहां मचा है India's Got Latent पर भयंकर बवाल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/samay-raina-1-2025-02-95326eecda105cd67a15f82aaafc0adb.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
समय रैना ने सिएटल में किया शो....(फोटो साभार- instagram- Balraj Singh Ghai)
हाइलाइट्स
- समय रैना ने सिएटल में परफॉर्म किया.
- रणवीर इल्लाहबादिया ने अश्लील सवाल पर माफी मांगी.
- रणवीर, समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर एफआईआर दर्ज.
India’s Got Latent के हालिया एपिसोड में हुए एक विवाद ने शो को सुर्खियों में ला दिया. जहां एक तरफ भारी बवाल हो रहा है तो दूसरी ओर यूट्यूबर और शो के कर्ता-धर्ता समय रैना का कोई अता-पता नहीं है. न ही उनकी कोई प्रतिक्रिया आई है. इस बीच समय रैना की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसके बाद ये पता चलता है कि आखिर इस वक्त वह कहां हैं?
इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब रणवीर इल्लाहबादिया ने शो में एक बहुत गलत सवाल पूछा था- ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ ये सवाल न केवल अश्लील था, बल्कि लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बहुत गलत माना.
इस विवाद के बाद, रणवीर इल्लाहबादिया ने अपने इस कमेंट के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी बात न तो मजाक के तौर पर सही थी और न ही इसे किसी तरह से हल्के-फुल्के तरीके से लिया जा सकता था. रणवीर ने ये भी माना कि कॉमेडी उनके लिए नहीं है, और इस तरह के कमेंट के लिए वो पूरी तरह से माफी चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर बहस
इस विवाद के बाद, सोशल मीडिया पर बहुत बहस और चर्चाएं हुईं. कई लोगों ने रणवीर के कमेंट की आलोचना की, जबकि कुछ ने इसे बेवजह का हंगामा बताया. इस विवाद के वजह से इंडियाज गॉट टैलेंट के हालिया एपिसोड में गहरी चर्चा हुई और इसे लेकर कई विचार व्यक्त किए गए.
समय रैना पहुंचे सिएटल
इसी बीच, शो के निर्माता समय रैना और जज बलराज सिंह घई ने अपने सिएटल यात्रा के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन फोटोज में वो अपनी टीम के साथ समय बिताते हुए सिएटल की कई जगहों का आनंद लेते दिखे. हालांकि, इंडियाज गॉट लैटेंट की टीम और शो के मेकर्स ने इस विवाद पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है.
इस विवाद के बाद, रणवीर, समय रैना, और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. इस घटना ने न केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बल्कि पूरे देश को गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शो के दौरान क्या कमेंट और सवाल लोगों के लिए सही होते हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 11, 2025, 13:11 IST
आखिर कहां हैं समय रैना? यहां मचा है India's Got Latent पर भयंकर बवाल