Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 13:52 IST
लंबे समय तक अपने गानों का जलवा बिखरने वाले मशहूर गायक रूप कुमार राठौर का कहना है कि एक जमाना हमारा था, जब हमने काफी स्ट्रगल किया था. हम हारमोनियम लेकर गांव-गांव जाते थे और ट्रेन और अलग-अलग जगह पर हारमोनियम बजाक...और पढ़ें
स्टेज पर परफॉर्मेंस देते बॉलीवुड सिंगर
हाइलाइट्स
- भीलवाड़ा महोत्सव 2025 में रूप कुमार राठौर ने शिरकत की.
- राठौर ने 90s के गानों को आज के गानों से बेहतर बताया.
- राठौर ने राजस्थान से अपने पुराने नाते का जिक्र किया.
भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा में अटूट धागे संस्कृति की थीम पर तीन दिवसीय भीलवाडा महोत्सव 2025 का समापन हो गया. भीलवाड़ा महोत्सव 2025 के आखिरी दिन स्टार म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. स्टार म्यूजिकल नाइट में मशहूर संगीतकार रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर ने शिरकत की और अपने मधुर गीतों औऱ गजल के माध्यम से भीलवाड़ा शहर वासियों का दिल जीत लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने दौर में जो गाने बनते थे, वो सुनने लायक होते थे.
लंबे समय तक उन गानों को सुना जाता था, आज का माहौल, आज का कल्चर और आज का युवा दो पैग लगाने के बाद आज के बने हुए गानों को सुनता है और केवल कुछ समय तक ही उन गानों पर थिरकता है. आज इंडस्ट्री में जो दिखता है, वही बिकता है. रियल म्यूजिक और रियल आर्टिस्ट कम हो गए हैं. म्यूजिक के नाम पर केवल तेज साउंड और शोरगुल ही बचा है.
राजस्थान से पुराना नाता
मशहूर गायक रूप कुमार राठौर ने कहा कि राजस्थान से मेरा पुराना नाता रहा है. मैं खुद राजस्थान के सिरोही जिले का रहने वाला हूं और जब भी मैं राजस्थान आता हूं, यहां एक अनोखा अनुभव होता है और अपनापन लगता है. आजकल नाइट क्लब में यही सब कुछ चलता है. यंगस्टर ऐसे गाने पसंद करते हैं. ये ज्यादा चलने वाले गीत नहीं हैं. हमारे जमाने के गीत सदियों तक गाए जाएंगे. नए गीत मौसम की तरह आते-जाते हैं. नए गाने फिल्म उतरने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में डिस्को भी आया, पंजाबी भांगड़ा भी आया, अभी रैप और हिप हॉप का दौर है, लेकिन आने वाले समय में ये भी इंडस्ट्री से गायब हो जाएंगे. जो रियल म्यूजिक है, उसके कद्रदान हैं. हमेशा उसी उत्साह और शौक से इसे सुनेंगे.
अपने स्ट्रगल का किया जिक्र
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रूप कुमार राठौर ने Local 18 को बताया कि एक जमाना हमारा था, जब हमने काफी स्ट्रगल किया था. हम हारमोनियम लेकर गांव-गांव जाते थे और ट्रेन और अलग-अलग जगह पर हारमोनियम बजाकर गाना गाया करते थे. कई बार तो हमने लोगों के ताने सुने, लेकिन हमने हार नहीं मानी और आज हम अपने संगीत के जरिए इस मुकाम पर पहुंच गए हैं.
रूप कुमार राठौर ने कहा कि साल 1992 में अंगार फिल्म से गायन शुरू किया, जो सबसे बड़ा ब्रेक बॉर्डर से मिला. इसमें मशहूर गाना संदेशे आते हैं गाया. इनमें मेला, जिस्म, लाइफ इन ए मेट्रो शामिल है. 2007 में रब ने बना दी जोड़ी का गाना तुझमें रब दिखता है ब्लॉकबस्टर रहा. साल 2010 के बाद फिल्मी गाने कम गाए और गजलें ज्यादा गाई.
ये भी पढ़ें:- Beauty Tips: शरीर पर सनस्क्रीन लगाना सही या गलत! क्या बॉडी की सच में करता है सुरक्षा, जानें सही जवाब
90s गाने आज भी जुबान पर
मैंने 90s के दशक से इंडस्ट्री में कई गाने गए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर है. वीर जारा का तेरे लिए… गाना लता मंगेशकर के साथ गाया. देशभक्ति से ओत प्रोत बॉर्डर का संदेशे आते हैं… सरफरोश, इंडियन, दिल्लगी व बॉर्डर में कई गाने गाए हैं. तुझमें रब दिखता है, मौला मेरे मौला, रहना है तेरे दिल में प्रमुख पसंदीदा गाने हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 13:52 IST
आज का म्यूजिक सिर्फ शोरगुल...भीलवाड़ा महोत्सव में इस बॉलीवुड सिंगर ने क्या कहा