Last Updated:January 19, 2025, 07:33 IST
Dhanu Rashifal: आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेवारियां मिल सकती है. आज लोगों के बीच इनका प्रभाव बढ़ेगा. अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं. आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ...और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
19 जनवरी 2025 को कई बड़े परिवर्तन सामने आने वाले हैं. इन परिवर्तन का असर विभिन्न राशि के जातकों पर अलग-अलग पड़ेगा. आज के दिन भगवान सूर्य मकर राशि में गोचर करने वाले हैं. जिस कारण आज उभयचरी नामक योग बन रहा है. इस योग का लाभ ऐसे तो विभिन्न राशि के जातकों को पहुंचेगा, लेकिन धनु राशि के जातकों के लिए यह काफी लाभदायक रहने वाला है.
आज धनु राशि के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है तथा उनके सामने कैरियर, व्यापार और धन लाभ के योग बन सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन भगवान सूर्य की कृपा बरसेगी तथा धनु राशि के जीवन में काफी मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इन्हें काफी फायदा पहुंचेगा.
कार्यक्षेत्र में मिल सकती है नई जिम्मेदारी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेवारियां मिल सकती है. आज लोगों के बीच इनका प्रभाव बढ़ेगा. अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं. आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. आर्थिक दृष्टिकोण से रविवार का दिन उनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपका फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है तथा कई वित्तीय मदद मिलने से आपकी आर्थिक समस्याएं सुधर सकती हैं. धनु राशि के जातक के लिए आज का दिन काफी आनंद के साथ बीतेगा. अगर आप कोई नौकरी पेशा करते हैं. कोई रोजगार करते हैं तब वहां लोग आपके काम की तारीफ करेंगे और लोगों के बीच आपकी प्रतिष्ठा काफी बढ़ेगी.
पेट से जुड़ी समस्या कर सकती है परेशान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज भी पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आज के दिन यह अपने साथी या पार्टनर के साथ काफी खुशनुमा समय बिताएंगे. धनु राशि के जातक अगर रविवार के दिन कुछ उपाय करें तब इसका फायदा उन्हें मिल सकता है. उन्होंने कहा कि आज गुड़ या तिल से बनी हुई किसी वस्तु को जरूरतमंदों के बीच दान कर दें, या गाय को खिला दें. ऐसा करने से इन्हें लाभ पहुंचेगा. इसके अलावा धनु राशि के जातक आज चावल का भी दान कर सकते हैं, जिसका भी फायदा उन्हें मिलेगा. रविवार होने के कारण आज के दिन भगवान सूर्य की उपासना करना इनके लिए काफी फायदेमंद रह सकता है. आज भगवान सूर्य की उपासना से उनके जीवन में सकारात्मकता आएगी तथा यह अपनी ऊर्जा और ध्यान अपनी जरूरत पर केंद्रित कर सकेंगे. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 2 है.
First Published :
January 19, 2025, 07:33 IST