Last Updated:January 19, 2025, 10:27 IST
Agriculture Tips: किसान चितरंजन चौरसिया जैविक खाद बनाने के लिए जिले के किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. वे पिछले 20 सालों से जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं और इस दिशा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
किसान चितरंजन चौरसिया के यहां बनाई जा रही जैविक खाद
छतरपुर. जिले में एक ऐसे किसान भी हैं जो सालों से जैविक खेती करने का काम कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें कृषि के क्षेत्र में गुजरात सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है. बता दें, यह किसान उच्च शिक्षित हैं और इसीलिए दूसरे किसानों को भी जैविक खेती के प्रति जागरूक कर रहे हैं. किसान चितरंजन चौरसिया किसानों को निःशुल्क जैविक खाद बनाना सिखाते हैं.
किसान चितरंजन चौरसिया लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि पिछले 20 सालों से जैविक खाद बनाने का काम रहा हूं. साथ ही जिले के किसानों को भी जागरूक करते हैं ताकि रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद अपनाएं. जिले के ही 300 गांवों का भ्रमण कर चुका हूं. लेकिन अभी भी ज्यादातर किसान भाई जागरुक नहीं हुए हैं. इसलिए यहां हम किसानों को केंचुआ खाद बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण भी देते हैं.
किसान चितरंजन बताते हैं कि मैं यहां रोजाना 2 बजे के बाद उपलब्ध रहता हूं. इस समय के दौरान कोई भी हमारे यहां विजिट कर सकता है. यहां विजिट करने वाले सभी लोगों का स्वागत है.
समय-समय पर होता है यहां विभागीय प्रशिक्षण
किसान चितरंजन बताते हैं कि यहां किसानों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण होते हैं. विभागों के द्वारा भी प्रशिक्षण होते हैं. कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग और कृषि विज्ञान केन्द्र के भी यहां प्रशिक्षण होते हैं. इन प्रशिक्षणों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा छात्र भी शामिल होते हैं. प्रशिक्षण के लिए आप यहां आ सकते हैं लेकिन हमसे संपर्क जरुर कर लें. ताकि किसान भाइयों का समय बर्बाद न हो.
इतने दिन का होता है प्रशिक्षण
किसान चितरंजन बताते हैं कि हमारे यहां केंचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. हालांकि, प्रशिक्षण 1 या 3 दिन का ही रहता है. पहले दिन थ्योरी पढ़ाते हैं और दूसरे दिन प्रैक्टिल होता है.
खाद बनाने के लिए किसानों को मुफ्त बांटे जाते हैं केंचुआ
किसान चितरंजन चौरसिया बताते हैं कि प्रशिक्षण लेने के बाद कोई भी किसान या कोई युवा छात्र घर में केंचुआ खाद बनाना चाहता है तो उसको हम निःशुल्क 1 किलो केंचुआ भी देते हैं. अगर आपको ज्यादा केंचुआ चाहिए तो फिर आपको 350 रुपए किलो के हिसाब से केंचुआ खरीदना पड़ेगा. बता दें, 1 फुट के बेड में 1 किलो केंचुआ डालने होते हैं,10 फुट का बेड है तो 10 किलो केंचुआ डालने होंगे.
Location :
Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:27 IST
यहां मिलती है किसान भाइयों को वर्मी कंपोस्ट बनाने की फ्री ट्रेनिंग, साथ ही मिलता है 1 किलो केंचुआ फ्री