Last Updated:January 19, 2025, 10:28 IST
Milkipur Up Chunav 2025: यूपी में अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है. इस हॉट विधानसभा सीट पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में क्या सपा 17 साल पुराने रिकार्ड तो तोड़ पाती है. क्योंकि बीजेपी...और पढ़ें
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. ऐसे में हॉट सीट होने की वजह से इस सीट पर देश भर की निगाहें टिकी हुई है.
क्या 17 साल पुराना रिकार्ड टूटेगा?
इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, क्या आप जानते हैं कि 17 साल बाद एक बार फिर सांसद रहते बेटा चुनाव मैदान में है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि 17 साल पहले एक बार ऐसा अवसर आया था. जब पिता के सांसद रहते बेटा विधायक बनने के लिए चुनाव मैदान में था.
रिकार्ड पर टिकी हैं लोगों की निगाहें
बात साल 2007 की है. यहां के सांसद मित्रसेन यादव थे. उनके सांसद रहते समय उनके पुत्र आनंद सेन यादव विधायक बने थे. इस बार फिर अयोध्या में सपा से अवधेश प्रसाद सांसद हैं और उनके बेटे अजीत प्रसाद विधानसभा के लिए उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में सेन परिवार का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा या फिर साल 2007 दोहराया जाएगा. इसका निर्धारण 8 फरवरी को तय हो जाएगा.
आनंद सेन यादव बने थे विधायक
आपको बता दें कि साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी से मित्रसेन यादव तीसरी बार सांसद बने थे. उसके बाद साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा से उनके पुत्र आनंद सेन यादव को बसपा ने टिकट दिया था, जिसके बाद वह विधायक बने थे. बसपा सरकार में ही उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.
सांसद के पुत्र हैं चुनाव मैदान में
इसके बाद साल 2012 में सपा से अवधेश प्रसाद विधायक हुए और साल 2017 में भाजपा के बाबा गोरखनाथ सपा के अवधेश प्रसाद को चुनाव हराकर विधायक बने थे, लेकिन साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को पराजित कर अवधेश प्रसाद अयोध्या संसदीय क्षेत्र के सांसद बने. ऐसे में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
रोचक होगा मुकाबला
इस बार सपा ने संसद के पुत्र अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है तो वहीं, भाजपा ने चंद्रभान पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में लड़ाई रोचक हो गई है. अब देखना यह होगा कि क्या 2007 का इतिहास फिर देखने को मिलेगा.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:28 IST
मिल्कीपुर सीट पर 17 साल बाद बना गजब का संयोग, क्या इस बार होगी नैया पार?