सुनों बात नहीं होगी! शादी तय होते ही युवती के बदले तेवर, फिर आया मामा, और...

3 hours ago 1

Last Updated:January 19, 2025, 10:34 IST

केरल में एक दिल दहलाने वाली घटना मामले में कोर्ट ने एक युवती और उसके मामा को सजा सुनाई है. कोर्ट के अनुसार लड़की ने मामा संग मिलकर अपने प्रेमी को जहर दे दिया था.

सुनों बात नहीं होगी! शादी तय होते ही युवती के बदले तेवर, फिर आया मामा, और...

गर्लफ्रेंड ने मामा संग मिलकर रची साजिश.

केरल में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे जानकर प्रेम करने वालों का प्यार से भरोसा उठ जाए. केरल में एक लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या के जुर्म में सजा सुनाई है. इस मामले में उसके मामा को भी आरोपी बनाया गया है. प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर भरोसा करने की ऐसी कीमत चुकानी पड़ी कि वह इस दुनिया से ही उठ गया. वह 3 से 4 दिनों तक मौत से संघर्ष करता रहा, लेकिन आख़िरकार वही हुआ जो होना था. प्रेम कहानी के दुखद अंत की यह कहानी ढाई साल पुरानी है.

केरल के परसाला के शेरोन राज कन्याकुमारी की रहने वाली एक लड़की से प्यार हुआ. लड़की का नाम ग्रीष्मा था. सबकुछ सही चल रहा था. तभी ग्रीष्मा का शादी तय हो गया. उसने यह बात राज को बताई और अलग होने का प्रस्ताव रखी. हालांकि, वह ग्रीष्मा से अपना रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं था. बात नहीं मानने पर ग्रीष्मा मन रही मन विफर उठी. उसके मन में खतरनाक प्लान चल रहे थे. वह उससे प्यार की दिखावा करती रही. दरअसल, वह उसको रास्ते से हटाने की तैयारी कर रही थी.

20 की उम्र में ऐसी साजिश
ये घटना साल 2022 का है. शेरोन की उम्र 23 साल थी, जबकि ग्रीष्मा की 23 की थी. ‘द न्यूज मिनट’ के मुताबिक, शादी तय होने के बाद ग्रीष्मा ने राज को रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी. इसमें उसके मामा निर्मल कुमार का भी हाथ था. शेरोन बी.एससी रेडियोलॉजी के अंतिम साल का छात्र था. ग्रीष्मा साहित्य से पीजी कर रही थी. 14 अक्टूबर 2022 को राज अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेस्मा के घर गया था.

घर से निकलते ही हुआ कांड
शेरोन को ग्रीष्मा कुछ पीने के लिए देती है. कुछ देर बाद अपने दोस्त के साथ उसके घर से निकला, लेकिन रास्ते में उसे बेचैनी होने लगी. आनन फानन में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर वहां से तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. अगले दिन उसकी हालत फिर बिगड़ गई. डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट में कई बदलाव देखे. उसके कई अंग भी फेल हो रहे थे. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां 25 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई.

कोर्ट ने सुनाई सजा
सोरेन के परिवार ने ग्रीष्मा पर हत्या का आरोप लगाया था. 30 अक्टूबर 2022 को मामले की जांच क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंपी गई. ग्रीष्मा को 31 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया गया. अगले दिन उसकी मां सिंधु और मामा निर्मल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसी मामले में अब नेय्याट्टिनकर (केरल) के अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एएम बशीर ने ग्रीष्मा और उसके मामा निर्मल को हत्या और अपहरण मामले में दोषी ठहराया है. मां को बरी कर दिया गया है.

First Published :

January 19, 2025, 10:34 IST

homenation

सुनों बात नहीं होगी! शादी तय होते ही युवती के बदले तेवर, फिर आया मामा, और...

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article