Last Updated:January 19, 2025, 10:31 IST
Korba Police News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के बजाय, उन्हें गुलाब भेंट कर जागरूक करने का अनूठा तरीका अपनाया है.
सड़क सुरक्षा अभियान
कोरबा:- शहर में इन दिनों यातायात नियमों को लेकर एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के बजाय, उन्हें गुलाब भेंट कर जागरूक करने का अनूठा तरीका अपनाया है. सड़क पर यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों को आमतौर पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई और चालान का डर रहता है, लेकिन कोरबा में एक पुलिसकर्मी ने इस तरीके को बदलकर एक नया रास्ता अपनाया है. हाथों में गुलाब लेकर पुलिसकर्मी विभव तिवारी लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं, और उन्हें गुलाब भेंट कर प्रोत्साहित कर रहे हैं.
दुर्घटना मुक्त भारत का है सपना
आपको बता दें, कि संर्वमंगला पुलिस की टीम ने प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान चौकी प्रभारी विभव तिवारी और उनकी टीम ने दो पहिया व चार पहिया वाहन सवारों को गुलाब भेंट करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान दोपहिया वाहन पर तीन लोगों व बिना हेलमेट के चलने वालों को गुलाब भेंट किया गया, व उन्हें नियमों की अनदेखी नहीं करने की समझाइश दी गई. पुलिस का मानना है, डर से ज्यादा प्रेम और सौहार्द का असर होता है. दरअसल पुलिस का लक्ष्य है, लोगों को शत प्रतिशत नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि दुर्घटना मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सके.
लोग हुए प्रभावित
विभव तिवारी द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. लोग इस नए तरीके से काफी खुश हैं, और पुलिस के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. इस पहल से न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच का रिश्ता भी मजबूत होगा. कोरबा में पुलिस द्वारा गुलाब भेंट कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास एक सराहनीय पहल है. यह पहल हमें बताती है, कि डर से ज्यादा प्रेम और सौहार्द का असर होता है. अगर हम लोगों को प्यार से समझाएं तो वे जरूर हमारे बात मानेंगे. आशा है, कि कोरबा की इस पहल से अन्य शहरों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी इस तरह की पहल करेंगे.
Location :
Korba,Chhattisgarh
First Published :
January 19, 2025, 10:31 IST
कोरबा में पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका, वाहन चालकों को गुलाब देकर किया जागरूक