Last Updated:January 19, 2025, 10:26 IST
Rahu Upay: कई बार लोगों के बनते काम बिगड़ जाते हैं. जीतते-जीतते लोग हार जाते हैं. जीवन में उथल-पुथल मची रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे हालात के पीछे राहु का हाथ होता है, जो घर में एक गलती की वजह से नकारात्मक ऊर्जा...और पढ़ें
इस गलती की वजह से राहु होता है खराब. जानें
रांची. कई बार लोगों को अवसर मिलता है. वे मन लगाकर काम भी करते हैं. उन्हें लगता है कि अब उनका सपना पूरा होने ही वाला है. लेकिन, अंतिम क्षण में अचानक कुछ ऐसा होता है कि उनका सपना एकदम से टूट जाता है. कई लोग ऐसे हैं, जिनके जीवन में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और समस्या की जड़ तक वे पहुंच नहीं पाते. किस्मत को दोष देते रहते हैं. दरअसल, इसके पीछे राहु एक बड़ा कारण है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि कई बार ऐसा होता है कि अंतिम क्षण में जाकर लोगों का पूरा प्लान पूरी तरह फेल हो जाता है. उन्हें यकीन नहीं होता कि ऐसा क्यों हुआ. दरअसल, यह राहु ग्रह के कारण ही होता है. यह छाया ग्रह है और यह आपको वहम में डालता है. आप भ्रम में रहते हैं और इसी के चलते नुकसान उठाते हैं.
दिमाग को भ्रमित करता है राहु
आगे बताया, राहु कोई ग्रह नहीं, बल्कि छाया है. ऐसे में यह आपके दिमाग में भ्रम और इल्यूजन पैदा करता है और आप भ्रमित हो जाते हैं. आपको लगता है कि अब तो सक्सेस मेरी है, लेकिन वह आपका भ्रम होता है, रियलिटी नहीं. इसी भ्रम में कई बार लोग असफल भी हो जाते हैं और उन्हें यकीन नहीं होता कि ऐसा कैसे हो गया. आखिर क्या चीज गलत हो गई. ऐसा आपके साथ दोबारा न हो, इसलिए राहु ग्रह को मजबूत करना होगा.
ऐसे ठीक होगा राहु
ग्रह को मजबूत करने का एक बहुत ही सरल उपाय है कि आपके घर में वॉशरूम है तो उसको एकदम चकाचक करके रखें. क्योंकि, 90% राहु ग्रह की नकारात्मक ऊर्जा गंदे बाथरूम की वजह से घर में आती है. घर को भी साफ सुथरा और बेडरूम को एकदम व्यवस्थित रखें. इसके अलावा आप राहु के बीज मंत्र का भी उच्चारण कर सकते हैं. हालांकि, बीज मंत्र आप अपने गुरु से या फिर आचार्य से बात करके ही लें.
काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं
राहु को काबू में रखने के लिए मेडिटेशन भी बहुत ही कारगर माना जाता है. यह आपके दिमाग से भ्रम को हटाता है और सच्चाई के करीब लाता है. काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाना और लाल चींटी को सत्तू खिलाना, राहु ग्रह को काफी मजबूत करता है. ऐसे में आपको निश्चित तौर पर इसका लाभ देखने को मिलेगा. ज्योतिषाचार्य से परामर्श के लिए आप इस नंबर 6200403916 पर संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 10:26 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.