Last Updated:January 19, 2025, 10:33 IST
Ghaziabad News: दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान में आग लगने से चार की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला समेत 3 मासूम शामिल हैं. पुलिस कारण का पता लगा रही.
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद शहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक मकान में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसमें एक महिला समेत तीन बच्चे शामिल हैं. लोनी थाना के कंचन पार्क इलाके में स्थित मकान में रविवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे. 4 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि चार मृतक उठ भी न सके. हादसा कैसे हुआ फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर जा पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि घर में सो रहे लोग आग की चपेट में आ गए. 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4 लोग आग में झुलसने की वजह से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना माना जा रहा है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 10:33 IST