Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 07:25 IST
Agra Weather Today: रविवार को सर्द हवाओं ने आगरा के तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग ने आज आगरा में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के बाद आगरा के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है.
Agra का मौसम
हाइलाइट्स
- आगरा में आज बारिश की संभावना है.
- तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
- सर्द हवाओं से ठंड का असर बढ़ा.
हरिकांत शर्मा/आगरा : रविवार को आगरा में मौसम में बदलाव देखने को मिला. दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने से लोगों को ठंड का एहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 2 और 3 फरवरी को बारिश की संभावना थी. हालांकि, 2 फरवरी को बारिश नहीं हुई, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तेज सर्द हवाओं के कारण लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. फरवरी की शुरुआत में गर्मी का एहसास होने लगा था, लेकिन अब मौसम बदल रहा है. दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी महसूस हुई, लेकिन शाम होते-होते ठंडक बढ़ गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.
सर्द हवाओं का असर
रविवार को आगरा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ठंडी हवाएं चलने से ठंड का असर बना रहेगा और मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 07:25 IST
आज फिर बदलेगा आगरा का मौसम, बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट