Last Updated:February 08, 2025, 06:10 IST
Adarsh Nagar Vidhan Sabha Election 2025 Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आदर्श नगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी से मुकेश कुमार गोयल, भाजपा से राज कुमार भाटिया और कांग्रेस से शिवांक सिं...और पढ़ें
Adarsh Nagar Vidhan Sabha Election 2025 Result LIVE: दिल्ली की सियासत के लिए आज का दिन अहम है. आज दिल्ली के दंगल का सिकंदर कौन होगा, इसका फैसला होगा. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती होगी. आज के नतीजों पर देशभर की नजर है. आदर्श नगर विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. आदर्श नगर सीट पर वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से होगी. दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यानी इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई है. अब देखने वाली बात है कि इस सीट पर आखिर में बाजी किसके हाथ लगती है.
आदर्शन गर सीट पर आम आदमी पार्टी ने मुकेश कुमार गोयल को उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज कुमार भाटिया ताल ठोक रहे हैं. कांग्रेस की ओर से शिवांक सिंगल चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट 2020 में भी आम आदमी पार्टी के पास ही थी. भाजपा के राज कुमार भाटिया पिछली बार भी दूसरे नंबर रहे थे.
चलिए जानते हैं अभी आदर्श नगर सीट से कौन आगे और कौन पीछे है.
मुकेश कुमार गोयल (आप)-
राज कुमार भाटिया (भाजपा)
शिवांक सिंगल (कांग्रेस)-
पिछले चुनाव के परिणाम
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के पवन शर्मा ने 46,892 वोटों के साथ सीट जीती. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज कुमार भाटिया रहे, जिन्होंने 45,303 वोट हासिल किए. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुकेश कुमार गोयल को 10,014 वोट मिले. पिछले 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के ही पवन कुमार शर्मा 54,026 वोटों के साथ विजयी हुए थे. भाजपा उम्मीदवार राम किशन सिंघल को 33,285 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश गोयल को 15,341 वोट मिले.
आदर्श नगर सीट का इतिहास
आदर्श नगर भारतीय राज्य दिल्ली के सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. दिल्ली के सबसे पॉश और अपस्केल इलाकों में से एक होने के लिए जाना जाने वाला आदर्श नगर बड़े बाज़ारों, चौड़ी सड़कों और विशाल बंगलों से भरा हुआ है. यह इलाका दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों या मेट्रो फीडर सेवाओं के ज़रिए अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और आसानी से पहुंचा जा सकता है. यह विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:10 IST