Last Updated:February 07, 2025, 10:13 IST
RBI MPC Meeting 2025: रिजर्व बैंक ने आखिरकार करीब 2 साल से जारी आम आदमी के इंतजार को समाप्त कर दिया है और रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. अब प्रभावी रेपो रेट गिरकर 6.25 फीसदी हो गया है, जिससे लोन सस...और पढ़ें
![आम आदमी को मिल गया तोहफा! रेपो रेट में 0.25% कटौती आम आदमी को मिल गया तोहफा! रेपो रेट में 0.25% कटौती](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/rbi-1-2025-01-f0911230575da746fdfcb31ff8d042c1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मई, 2023 के बाद पहली बार रेपो रेट में बदलाव हुआ है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी पहली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में ही आम आदमी का इंतजार खत्म कर दिया. उन्होंने 3 दिन तक चली एमपीसी बैठक के बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इससे होम, ऑटो और पर्सनल सहित सभी तरह के खुदरा लोन सस्ते हो जाएंगे. आरबीआई ने लगातार 11 बार की एमपीसी बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बनाए रखा था, लेकिन 12वीं बैठक में इसे घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है.
आरबीआई ने मई 2023 के बाद पहली बार रेपो रेट में बदलाव किया है. तब इसे 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया गया था और इसके बाद से लगातार 11 बार की एमपीसी बैठक में यही दर बनी हुई थी. पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद आए संजय मल्होत्रा ने विकास दर को गति देने के लिए रेपो रेट में कटौती का फैसला किया. भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर दूसरी तिमाही में गिरकर 4 साल के निचले स्तर पर चली गई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 10:13 IST