Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 02, 2025, 08:09 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले में एक बार फिर से सरकारी स्कूल के 2 टीचर की आशिकगिरी सामने आई है. ये टीचर दो छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते थे और स्कूल टाइम में उनको बैड टच करते थे. पीड़िताओं की मां ने...और पढ़ें
झुंझुनूं. राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बदस्तूर जारी है. छेड़छाड़ का नया मामला झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले टीचर्स को छात्राओं की मां ने स्कूल पहुंचकर ऐसा सबक सिखाया कि उनको नानी याद आ गई. पीड़िताओं की मां ने स्कूल पहुंचकर सबके सामने एक आरोपी टीचर की चप्पल से धुनाई कर डाली. इससे वहां जोरदार हंगामा हो गया. आरोपी टीचर्स को स्कूल से हटाकर एपीओ कर दिया गया है. पुलिस ने उनको हिरासत में भी ले लिया है.
जानकारी के अनुसार गुरु और शिष्या के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला यह मामला गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के बामलास गांव के उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल का है. वहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राओं पर स्कूल के ही दो टीचर ने गंदी नजरें गड़ा रखी थी. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों टीचर छात्राओं को व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजते थे. वहीं स्कूल समय में ‘बैड टच’ भी करते थे.
स्कूल में मच गया जोरदार हंगामा
ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंदी हरकत में स्कूल के दो वरिष्ठ टीचर नत्थुराम निवासी नीम की ढाणी और ताराचंद निवासी मुंडरू श्रीमाधोपुर शामिल है. शुक्रवार को छात्राओं की मां स्कूल पहुंच गई और उसने सबके सामने एक टीचर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर डाली. इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. इस पूरे घटनाक्रम से स्कूल में भारी हंगामा हो गया. स्कूल स्टाफ ने बड़ी मुश्किल से उनको पीड़िताओं की मां से छुड़वाया. इस दौरान ग्रामीणों ने टीचर की पिटाई का वीडियो बना लिया. बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
दो टीचर्स को शिक्षा विभाग ने किया एपीओ
ग्रामीणों ने प्रिंसिपल मांगीलाल से टीचर्स की शिकायत करते हुए स्कूल को ताला जड़ दिया. स्कूल को ताला लगाने की सूचना के बाद सीबीईओ आत्माराम और गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने सीबीईओ और पुलिस को दोनों टीचर्स की हरकत के बारे में बताया. इसके बाद दोनों शिक्षकों को तत्काल एपीओ कर उनका मुख्यालय उदयपुरवाटी कर दिया गया. पुलिस ने दोनों टीचर्स को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 08:09 IST