Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 10:16 IST
Gopalganj News : गोपालगंज में मनीष कुमार अबेकस क्लासेज चलाते हैं. यहां बच्चे उंगलियों पर कोडिंग के माध्यम से कैलकुलेशन करते हैं. हाथ की 10 उंगलियों पर एक से 99 तक की गिनती पूरी हो जाती है और आगे की गिनती के लिए...और पढ़ें
उंगलियों पर कैलकुलेशन करते बच्चे
हाइलाइट्स
- बच्चे अबाकस क्लास में उंगलियों से कैलकुलेशन सीख रहे हैं.
- 10 उंगलियों पर 99 तक की गिनती पूरी होती है.
- अबाकस तकनीक से बच्चे तेजी से कैलकुलेशन कर रहे हैं.
गोपालगंज. अबेकस क्लास में बच्चे उंगलियों पर कोडिंग के माध्यम से बच्चे कैलकुलेशन करते हैं. हाथ की 10 उंगलियों पर एक से 99 तक की गिनती पूरी हो जाती है और आगे की गिनती के लिए छोटी सामग्री है, जिससे असंख्य गिनती और कैलकुलेशन पूरे किए जा सकते हैं. इस तकनीक को सीखने के बाद से जब अपने स्कूलों में बच्चे कम समय में कैलकुलेशन को पूरा कर देते हैं, तो शिक्षक और अभिभावक भी की तारीफ करते हैं.
बच्चों को काफी रोचक लग रही है तकनीक
शिक्षक व अभिभावक के साथ बच्चों को भी यह नई तकनीक काफी रोचक लगती है. अब अबेकस का संचालन कर रहे मनीष कुमार बताते हैं कि फिलहाल 15 अलग-अलग स्कूलों में साप्ताहिक क्लास देते हैं जिसमें नई तकनीक की जानकारी देते हैं. इस तकनीक को सीखने के बाद बच्चों को बेसिक कैलकुलेशन में काफी फायदे हो रहे हैं.
10 उंगलियों पर 99 तक की है काउंटिंग
अबेकस क्लास का संचालन करने वाले मनीष कुमार बताते हैं कि दोनों हाथ मिलाकर कुल 10 उंगलियां हैं, लेकिन कोडिंग के माध्यम से बच्चों को इस पर एक से 99 तक की गिनती बताई गई है. बाएं हाथ की चार उंगलियों को एक, दो, तीन चार माना जाता है. वही अंगूठे को संख्या 5 माना जाता है. वहीं दूसरे हाथ की उंगलियों को 10, 20, 30, 40… माना जाता है ऐसे 99 तक की संख्या पूरी हो जाती है. 99 से आगे जाने के लिए एक इंस्ट्रूमेंट की आवश्यकता होती है, जिसे काफी आसानी से बच्चे समझ पाते हैं.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 10:16 IST