Last Updated:February 02, 2025, 13:19 IST
India Women vs South Africa Women Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी की है. साउथ अफ्रीका ने भारत को सिर्फ 83 रन का टारगेट दिया है.
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India Women vs South Africa Women Final) के बीच फाइनल आज 2 फरवरी को मलेशिया में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो उनके लिए खराब साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए तृषा ने 3 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका की ओर से जेमा बोथ और सिमोन लॉरेंस पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. जेमा 16 रन बनाकर आउट हो गई तो वहीं, लॉरेंस 0 पर ही आउट हो गई. दोनों को क्रमश: शबनम शकील और परुनिका सिसोदिया ने आउट किया. वहीं, तीसरे नंबर पर आई डायरा रामलकन भी सस्ते में आउट हो गई. उनका विकेट आयुषी शुक्ला ने लिया. कप्तान रेनेके ने 7 रन बनाए. उन्हें गोंगाडी तृषा ने आउट किया. इसके अलावा अन्य बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे.
तृषा ने झटके 3 विकेट
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज तृषा ने इस मुकाबले में कुल 3 विकेट अपने नाम किए. सबसे पहले उन्होंने कप्तान रेनेके , माइक वैन वूर्स्ट और शीसी नैडू का विकेट लिया. तृषा ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया है.
भारत के लिए चैंपियन बनना होगा आसान
धाकड़ बल्लेबाज गोंगाडी तृषा का भारत को फाइनल तक पहुंचाने में तृषा का अहम रोल रहा है. तृषा ने अब तक 6 मैचों में बैटिंग की है. इस दौरान उन्होंने 66 के औसत से 265 रन बनाए हैं. अगर वह टिक जाती हैं तो भारत के लिए इस छोटे स्कोर को चेज करना आसान होगा. भारत को 20 ओवर में 84 रन की जरूरत है. अगर भारत इस स्कोर को चेज कर लेता है तो वह दूसरी बार चैंपियन बन जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 13:19 IST