Last Updated:February 02, 2025, 13:23 IST
Maharashtra AI University: AI विश्वविद्यालय, जो चुनावी वादों में से एक था, केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं होगा, बल्कि यह शोध, तकनीकी उन्नति और कौशल विकास का केंद्र बनेगा.
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में AI विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.
- 22-सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
- विश्वविद्यालय शोध, तकनीकी उन्नति और कौशल विकास का केंद्र बनेगा.
रिपोर्ट- मयूरेश गणपत्ये
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शोध, कौशल विकास, तकनीकी नवाचार और AI निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 22-सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने के प्रति महाराष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसके केंद्र में राज्य का पहला AI विश्वविद्यालय स्थापित करना है.
यह केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसे सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में मंत्री चंद्रकांत पाटिल के तहत संयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जाएगा. यह विश्वविद्यालय, जो महायुति सरकार के चुनावी घोषणापत्र में एक वादा था, केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं होगा. यह शोध, तकनीकी उन्नति और कौशल विकास का केंद्र बनेगा.
इसे AI-प्रेरित वैश्विक अर्थव्यवस्था में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह नवप्रवर्तकों, शोधकर्ताओं और उद्यमियों की एक नई पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. टीम एक महीने में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी, जिसमें महाराष्ट्र भर में उत्कृष्टता और नवाचार केंद्र स्थापित करने, शासन और उद्योग के लिए AI-प्रेरित समाधान बढ़ाने और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल को पोषित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
टीम में ये लोग
नई गठित टीम की अध्यक्षता IT विभाग के प्रधान सचिव करेंगे और इसमें विशेषज्ञ, शिक्षाविद और उद्योग के नेता शामिल होंगे जैसे वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोडकर, गूगल इंडिया के नरेन काचरू, महिंद्रा के भुवन लोढ़ा और एटलस स्किल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजन वेलुकर.
IIT पवई और IIT मुंबई जैसे प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि, साथ ही NASSCOM भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की वृद्धि के लिए एक विविध और व्यापक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा. महाराष्ट्र के IT मंत्री आशीष शेलार ने कहा, “महाराष्ट्र भारत की AI क्रांति का नेतृत्व कर रहा है और AI विश्वविद्यालय स्थापित करने वाला पहला राज्य होगा. इस कार्यबल का गठन नवाचार को बढ़ावा देने, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने और AI में उत्कृष्टता और नवाचार का विश्वस्तरीय केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत सरकार के सहयोग से किया जाएगा.”
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 13:23 IST
देश के यहां खुलेगा AI यूनिवर्सिटी, टीम का हो गया गठन, सबका सपना होगा पूरा