Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 13:22 IST
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 15 फरवरी से 15 मई तक शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक लगाई है. एस्मा एक्ट भी लागू कर दिया गया है. एग्जाम के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से पहले बड़ा फैसला
- 15 फरवरी से 15 मई तक शिक्षकों की छुट्टी रद्द
- सरकार ने लागू किया एस्मा एक्ट
भोपाल. मध्य प्रदेश में कुछ ही दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. उससे पहले प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, राज्य सरकार ने शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. अब सरकारी टीचर्स 15 फरवरी से लेकर 15 मई तक कोई भी छुट्टी नहीं ले सकेंगे. एस्मा भी लगा दिया गया है. इसके बाद अब शिक्षक 15 मई तक किसी भी तरह के हड़ताल में भी शामिल नहीं हो सकेंगे. एमपी बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं को लेकर ये फैसला लिया गया है.
15 फरवरी से 15 मई तक एस्मा एक्ट लागू रहेगा. इस दौरान शिक्षकों को छुट्टियां नहीं मिलेंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं से संबंधित सभी कामों के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों पर ये लागू होगा. आदेश की समय सीमा में परीक्षाओं में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ अवकाश नहीं ले पाएंगे.
जानें क्यों लिया गया ये फैसला
मालूम हो कि मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की रुकावट न आए, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है. हालांकि बड़ी संख्या में शिक्षकों ने महाकुंभ में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया था. इससे परीक्षाओं पर असर पड़ने की संभावना थी.
15 मई तक एस्मा लागू
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है. इसके तहत अब संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान शिक्षकों को सीसीएल और महाकुंभ में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं शिक्षक हड़ताल भी नहीं कर सकेंगे. जिन अधिकारियों, कर्मचारियों और स्टाफ की बोर्ड की परीक्षा में नियुक्ति की गई है, उनकी इस समय सीमा में लीव नहीं मिलेगी. शिक्षक हड़ताल पर भी नहीं जा सकेंगे.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 13:22 IST