हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। जहां टोल से बचने के लिए हरियाणा रोडवेज ने टोलकर्मी पर ही बस चढ़ा दी। टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना गुड़गांव-सोहना रोड स्थित घामडोज टोल में हुई है।
घायल टोलकर्मी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
टोलकर्मी पर रोडवेज बस चढ़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घायल टोलकर्मी को आनन-फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि टोल प्लाजा से एक कार के निकलते ही पीछे खड़ी बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से उसे भगा दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस तरह हरियाणा रोडवेज की बस ने मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। बस के ड्राइवर ने टोल भी नहीं दिया। सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।