Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 13:20 IST
Greater Noida Theft Gang: यूपी के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है. सभी आरोपी दिन...और पढ़ें
दिन में मजदूरी रात में चोरी: ये कैसे गिरोह का हुआ भंडाफोड़, जिसकी चारों तरफ़ हो
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया.
- चार चोर गिरफ्तार, दिन में मजदूरी और रात में चोरी करते थे.
- चोरी का सामान और औजार बरामद, सभी आरोपी जेल भेजे गए.
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भांडाफोड़ किया है. यहां थाना बीटा-2 पुलिस ने 4 ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो दिन में राजमिस्त्री बनकर घरों में काम करते थे. रात में उन्हीं घरों में चोरी करते थे. पुलिस ने उनके पास से सोना-चांदी, कीमती कपड़े और भारतीय विदेशी मुद्रा समेत लाखों का माल बरामद किया है.
गिरोह का सरगना गिरफ्तार
बता दें कि इस गिरोह का सरगना बिंशु है. जिसके साथ सचिन कुमार, अशोक कुमार और राशिद काम करते थे. ये लोग दिन में मजदूर बनकर सोसाइटी और कालोनियों में जाते थे और बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे. रात में टेंपो लेकर चुने हुए घरों में चोरी करते थे. जहां चोरी का सारा सामान पारिवारिक मजदूरी का हवाला देकर बेच देते थे.
डीसीपी ने ऐसे किया खुलासा
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने लोकल 18 से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार जैसे छेनी, हथौड़ा और संबल भी बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ चोर आशियाना गोल चक्कर गामा वन के पास चोरी की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर चार बदमाशों को धर दबोचा. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही उनके अन्य अपराधों की जांच की जा रही है.
वहीं, ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में पुलिस को आरोपियों के रिकॉर्ड को चेक करके इनके साथियों को गिरफ्तार करना चाहिए.
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 13:20 IST
यूपी में शातिर चोरों का यह कारनामा जान हो जाएंगे हैरान, ऐसे हुआ भंडाफोड़