IISER IAT 2025: IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर 5 मार्च को शुरू कर दिया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।
कब होगा एग्जाम?
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने घोषणा की है कि IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा। IISER IAT 2025 सुबह 9 बजे से एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
क्या है एलिजिबिलिटी?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्य से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम से कक्षा 12वीं (या समकक्ष) पास होना चाहिए।
- फॉरेन नेशनल्स को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा जारी समकक्षता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, जब तक कि उन्होंने भारत में स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से कक्षा 12 या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की हो।
- अभ्यर्थियों का जन्म 01 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
- अभ्यर्थियों के पास अपनी कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा के दौरान जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में कुल मिलाकर 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए। अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NATA 2025 के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट से लेकर जानें हर जरूरी डिटेल