Last Updated:February 02, 2025, 10:17 IST
Champions Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के दावेदार मानते हुए पाकिस्तान से सावधान रहने की सलाह दी है. पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को भारत से भिड़ेगी...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है. इन दोनों ही टीम के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साथ में चेतावनी भी दे डाली. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. हालांकि भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी. सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था. पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को मेजबान टीम से सावधान रहने की सलाह दी है.
रिकी पोंटिंग आईसीसी टूर्नामेंट इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नाम 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हैं. पोंटिंग मानते हैं कि पाकिस्तान इन दोनों टीमों को कड़ी चुनौती दे सकता है. उन्होंने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जो दूसरी टीम इस समय वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रही है, वह पाकिस्तान है. उनका वनडे क्रिकेट पिछले कुछ समय से बिल्कुल शानदार रहा है. हम जानते हैं कि वे बड़े टूर्नामेंटों में पिछले कुछ समय से इतना अच्छा नहीं कर रहे लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने चीजों को थोड़ा सा सुलझा लिया है.”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में पाकिस्तान ने पिछले साल तीन वनडे सीरीज खेलीं और सभी में जीत हासिल की. 1992 के वर्ल्ड कप विजेताओं ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे में 2-1 से वापसी की जीत दर्ज की और फिर दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्रोटियाज को सफाया कर दिया. विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे. मेजबान और गत चैंपियन 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 10:17 IST