दहेज के चलते शादी के कैंसिल होने का सुना था, दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं था इसलिए शादी कैंसिल हो गई, ये भी सुना था। लेकिन इस बार जो शादी कैंसिल हुई उसकी वजह शायद ही पहले आपने कभी सुना हो। दरअसल, एक शादी सिर्फ इसलिए कैंसिल हो गई क्योंकि दूल्हा अपनी शादी पर बॉलीवुड के मशहूर गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस कर रहा था। गाने पर डांस करने की भूल दूल्हे को इतनी भारी पड़ी कि बेचारे की शादी ही कैंसिल हो गई। शादी दुल्हन के पिता जी यानी दूल्हे के ससुर ने कैंसिल की।
दोस्तों के उकसाने पर दूल्हे ने किया था डांस
इस मामले की खबर एक अखबार के पेज पर छपी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अखबार पर छपे उस खबर की कटिंग वायरल होने लगी। जिसमें बताया गया कि मामला दिल्ली का है, जहां दूल्हे ने दोस्तों के कहने पर इस गाने पर डांस किया, लेकिन उनका यह मजाक दूल्हे को इतना भारी पड़ा कि उसकी शादी ही टूट गई।
दूल्हे को डांस करते देख भड़क गए ससुर जी
जानकारी के मुताबिक, शादी की बारात जब नई दिल्ली के वेन्यू पर पहुंची, तो दूल्हे के दोस्तों ने उसे डांस करने के लिए उकसाया। इसके बाद जैसे ही गाना बजना शुरू हुआ, वैसे ही दूल्हा खुद को डांस करने से रोक नहीं पाया और 'चोली के पीछे' गाने पर डांस करने लगा। दूल्हे को इस तरह से डांस करता देख कुछ मेहमान उसके मजे लेने लगे तो कुछ ने उसके डांस का लुत्फ उठाया लेकिन दुल्हन के पिता को दूल्हे का यह डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया और इस पर विरोध जताते हुए शादी कैंसिल कर दी।
दूल्हा ससुर जी को मनाता रहा लेकिन ससुर नहीं मानें
शादी कैंसिल करने को लेकर दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हे के इस व्यवहार से उनके परिवार की मर्यादा को ठेस पहुंची है। शादी के कैंसिल होने के बाद दुल्हन के पिता वेन्यू प्लेस से चले गए। वहीं, शादी के टूटने से दुल्हन को बुरा लगा और वह रोने लगी। जबकि दूल्हा अपने ससुर जी को समझाने की पूरी कोशिश की और बताया कि उसने ये सब सिर्फ मस्ती के लिए किया था। लाख मिन्नतों के बावजूद भी उसकी सारी कोशिशें बेकार रहीं। मामले को लेकर दुल्हन के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि दुल्हन के पिता शादी रद्द होने के बाद भी लंबे समय तक गुस्से में रहे। उन्होंने दुल्हन को दूल्हे और उसके परिवार से किसी भी तरह का संपर्क रखने से मना कर दिया और कहा कि अब ये शादी कभी नहीं होगी।
मामले पर यूजर्स ने कमेंट कर लिए चटकारे
घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स @xavierunclelite नाम के पेज से शेयर की गई है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, मामले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स चटकारे लेते हुए देखे गए और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ससुर जी ने सही फैसला लिया, नहीं तो यह डांस रोज देखना पड़ता।" दूसरे ने लिखा- "यह अरेंज्ड मैरिज नहीं, एलिमिनेशन राउंड था।" तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, "अगर 'चोली के पीछे' बजेगा, तो मैं भी अपनी शादी में डांस करूंगा।"
ये भी पढ़ें:
लव मैरिज से होने वाले साइड इफेक्ट्स शख्स ने एक-एक कर गिनवाए, Video पर लोग कमेंट कर ले रहे चटकारे