Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 02, 2025, 13:13 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं पुलिस ने एक ऐसे गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जो उसकी पहुंच से करीब 2000 किलोमीटर दूर बैठा था. पुलिस इस तस्कर को पकड़ने के लिए पांच राज्यों को पार कर ओडिसा पहुंची और उस...और पढ़ें
झुंझुनूं. आपने फिल्मों में सुना होगा कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. यह केवल फिल्मी डायलॉग ही नहीं है बल्कि हकीकत भी है. पुलिस अगर अपने पर आ जाए तो वह अपराधी को कहीं भी ढूंढकर ला सकती है. इसका ताजातरीन उदाहरण झुंझुनूं जिले में सामने आया है. झुंझुनूं की सुलताना पुलिस यहां से करीब 2000 किलोमीटर का सफर तय कर ओडिसा जाकर वहां से गांजा तस्कर को पकड़कर लाई है. हैरानी की बात यह है कि सुलताना की यह पुलिस ना तो उड़िया भाषा जानती है और ना ही वहां के रास्ते. फिर भी पुलिस ने ओडिसा के इस तस्कर को वहां के जंगलों में पीछाकर पकड़ा है.
इस तस्कर को पड़कने के लिए सुलताना एसएचओ रवींद्र सिंह ने करीब चार दिनों तक ओड़िसा के रायगडा जिले के पदमपुर थाना इलाके में अपनी टीम के साथ डेरा डाले रखा. बाद में ओड़िसा पुलिस के ही एक एएसआई की मदद से आरोपी को पकड़ने में कामयाब भी हो गए. पकड़ा गया गांजा तस्कर ओडिसा के कन्दा अम्बूकलां गांव का दास माझी (26) है. दास माझी गांजे की खेती करता है. वह ना केवल हरियाणा और राजस्थान, बल्कि पश्चिम बंगाल, केरल आदि राज्यों में भी अपने मजबूत नेटवर्क के जरिए गांजा बेचता है.
पांच से ज्यादा राज्यों को पार करके ओड़िसा पहुंची पुलिस
सुलताना थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों झुंझुनूं पुलिस ने हरियाणा के झोझू थाना इलाके के नौरंगाबास जाटान निवासी सुभाष जाट को पकड़कर उससे अवैध से छिपाकर रखा गया 200 किलो गांजा बरामद किया था. उसने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से लेकर आया था. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर सुलताना एसएचओ रवींद्र सिंह अपनी टीम के साथ करीब 2000 किलोमीटर दूर पांच से ज्यादा राज्यों को पार करके ओड़िसा पहुंच गए.
दास माझी का नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है
वहां उन्होंने चार दिनों तक डेरा डाले रखा और आखिरकार गांजा तस्कर दास माझी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम देखकर दास माझी घर छोड़कर भी भाग गया था. लेकिन सुलताना पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे दबोच लिया. दास माझी का नाम पहले भी कई बार विभिन्न राज्यों की पुलिस के सामने आ चुका है. लेकिन काफी दूर होने और आदिवासी इलाका होने के कारण कभी कार्रवाई नहीं हुई. इस बार झुंझुनूं पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशन में ओड़िसा में यह कार्रवाई की है.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 02, 2025, 13:13 IST