Last Updated:January 24, 2025, 09:05 IST
virender sehwag nett worth: सहवाग ने हाल में अपनी वाइफ को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है. इस बीच आइए जानते हैं कि वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ कितनी है और वह इतनी कमाई कहां-कहां से करते हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी चर्चा में हैं. उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. सहवाग ने हाल में अपनी वाइफ को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है. इस बीच आइए जानते हैं कि वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ कितनी है और वह इतनी कमाई कहां कहां से करते हैं.
वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति 42 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपयों में लगभग 350 करोड़) आंकी गई है. इससे सहवाग दुनिया भर में शीर्ष आठ सबसे अमीर क्रिकेटरों में और भारत में पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में आते हैं. उनकी इनकम का मुख्य जरिया के एडवरटाइजमेंट, कॉमेंट्री और सोशल मीडिया शामिल हैं. सहवाग कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
यशस्वी जायसवाल नहीं… रोहित- गिल करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग, पूर्व क्रिकेटर का दावा
रिपोर्ट के अनुसार 2024 में सहवाग ने कथित तौर पर 30 करोड़ से अधिक की वार्षिक आय बताई थी. जिसमें मासिक इनकम 2 करोड़ से अधिक थी. अकेले सोशल मीडिया से वह 24 करोड़ तक की कमाई करते हैं. सहवाग एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं.
सहवाग ने हरियाणा में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना भी कराई है. उनके स्कूल में शिक्षा और खेल दोनों पर जोर दिया जाता है और इसे सहवाग के तिहरे शतक के रिकॉर्ड के बाद हरियाणा सरकार द्वारा उपहार में दी गई 23 एकड़ की जमीन पर बनाया गया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 09:05 IST