Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 12:11 IST
छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले बाबूलाल प्रजापति जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशान है. उनका कहना है कि बार बार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन समाधान नहीं मिल रहा.
बाबूलाल प्रजापति
छतरपुर. जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल, छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले बाबूलाल प्रजापति ने लवकुश नगर एसडीएम कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. तत्कालीन एसडीएम की ओर से उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया था. कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में भी आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद बाबूलाल ने डिप्टी कलेक्टर से अपील की. अब पूर्व एसडीएम के आदेश को निरस्त कर दिया गया है. साथ ही बाबूलाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन बाबूलाल को डर है कि कहीं फिर से दबंग आवेदन निरस्त न करा दें.
बाबूलाल प्रजापति लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि लगभग 4 माह पहले जाति प्रमाण पत्र के लिए लवकुश नगर एसडीएम के यहां आवेदन किया था. लेकिन तत्कालीन एसडीएम की ओर से निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद नए एसडीएम के यहां फिर से आवेदन किया लेकिन अभी तक जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया.
इस वज़ह से नहीं बन पा रहा जाति प्रमाण पत्र
बाबूलाल का आरोप है कि दबंगों से लड़ाई के कारण हमारा जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. दरअसल, मैंने सिंचाई के लिए राम श्याम शुक्ला की खेती बंटाई पर ली थी, लेकिन दबंग लोग नहीं चाहते थे कि मैं उनकी जमीन बंटाई पर लूं. इसलिए, उन्होंने पिछले साल मेरे खेत में 9 लोगों को भेजा, जिन्होंने लाठी-डंडों से मुझ पर हमला किया और मेरे पैर तोड़ दिए. मैंने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. अब एससी-एसटी एक्ट से बचने के लिए दबंग लोग मेरा जाति प्रमाण पत्र बनने नहीं दे रहे हैं.
सरकारी सिस्टम पर लगाए आरोप
उन्होंने बताया कि मुझे यूपी का निवासी बता रहे हैं, जबकि मेरा 1996 में जाति प्रमाण पत्र बन चुका है, लेकिन अभी ऑनलाइन शो नहीं हो रहा है. इसकी वजह से महीनों से सरकारी अफसरों के चक्कर काट रहा हूं. गांव के लोग और सरपंच बता देंगे कि हम कब से यहां रह रहे हैं. मेरे बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बना है. भाई का एक लड़का तो जाति प्रमाण के आधार पर ही सरकारी नौकरी में लगा है. हमें बाहर का बताकर यहां-वहां भटका रहे हैं.
Location :
Chhatarpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 12:11 IST
जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशान शख्स, सरकारी दफ्तरों के लगा रहा चक्कर