Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 15:12 IST
सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित मैकलारेन सुपरकार्स के जश्न में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान हरितराज सिंह ने काफि...और पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने उदयपुर के झीलों
उदयपुर:- बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने उदयपुर के झीलों और हैरिटेज का लुत्फ उठाया. पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ माधुरी मैकलारेन ऑटोमोटिव के एक विशेष आयोजन में भाग लेने उदयपुर पहुंची. यहां से वे माउंट आबू के लिए रवाना हुईं. माधुरी ने झील किनारे सैर करते हुए पिछोला झील और आसपास के खूबसूरत दृश्यों को निहारा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “उदयपुर का हर हिस्सा, रास्ते, गलियां, महल और यहां का मौसम बहुत शानदार है. यहां की सुबह बेहद खूबसूरत है.”
माणक चौक में हुआ भव्य कार्यक्रम
सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित मैकलारेन सुपरकार्स के जश्न में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान हरितराज सिंह ने काफिले की कारों में से माधुरी दीक्षित की ब्लू कार को अपनी पसंद बताया. डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा, “यह खुशी का मौका है. गाड़ियों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन अनुभव है. बच्चों को ऐसी चीजें दिखाने से उनकी दिलचस्पी बढ़ती है.
इस कार्यक्रम में मैकलारेन की परफॉर्मेंस लग्जरी गाड़ियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इनमें मैकलारेन 720, जीटी, आर्टुरा, और दुर्लभ 750S स्पाइडर एडिशन जैसी गाड़ियां शामिल थीं. काफिले को डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने झंडी दिखाकर माउंट आबू के लिए रवाना किया.
ये भी पढ़ें:- ‘अब पेपर के साथ कपड़ों का भी टेंशन’…सरकारी परीक्षाओं में जींस-मंगलसूत्र पर लगी रोक, स्टूडेंट्स में नाराजगी
ड्राइव का हिस्सा बने 11 मालिक
माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने उदयपुर की प्रशंसा करते हुए इसे बेहद प्यारा शहर बताया. मुंबई के डीलर प्रिंसिपल ललित चौधरी ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया. उदयपुर एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर यह प्रोग्राम बेहद ही खास है, यहां के खूबसूरत नजारे बहुत मनमोहक हैं. कार्यक्रम के तहत 11 मैकलारेन मालिकों ने उदयपुर से माउंट आबू तक का सफर तय किया. यह आयोजन मैकलारेन की भारत में 50 सुपरकार्स की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए किया गया.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 15:12 IST
पति संग लेकसिटी में माधुरी दीक्षित का दीदार, मेवाड़ की संस्कृति का उठाया लुत्फ