Last Updated:January 24, 2025, 15:08 IST
रवि किशन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उन्हें बिग बॉस में भेजने का फैसला लिया था क्योंकि वह अपनी सफलता के चलते घमंडी और पागल हो रहे थे. रवि ने बताया कि उस समय उनकी जिंदगी में काम और पैसे की कोई कमी...और पढ़ें
नई दिल्ली : रवि किशन इंटरनेशनल लेवल पर फेमस तब हुए जब वह बिग बॉस के पहले सीजन में दिखाई दिए थे. उनके फेमस कैचफ्रेज “जिदगी झंडवा फिर भी घमंडवा” ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई. लेकिन 19 साल बाद, रवि ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके बिग बॉस में आने का विचार उनकी पत्नी का था, क्योंकि उस समय वह अपनी सफलता को लेकर घमंडी हो गए थे.
रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उस समय बहुत ही घमंडी हो गए थे, क्योंकि उनके पास बहुत पैसे थे और वह दिन-रात काम में व्यस्त रहते थे. रवि ने कहा, ‘मैं उस वक्त तीन शिफ्ट में काम कर रहा था और 17 फिल्मों में एक साथ काम कर रहा था. मुझे एक सेट से दूसरे सेट पर जाने के लिए अपनी कार में सोने का समय मिलता था.’ उनकी पत्नी ने ये हालत देखी और उन्हें लगा कि वह पागल हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें बिग बॉस में भेजने का फैसला लिया.
बीच में रोकने का फैसला
रवि ने कहा कि उनके पास उस वक्त बहुत पैसा और काम था, लेकिन घमंड की वजह से वह खुद को खोने लगे थे. उनकी पत्नी ने उन्हें बिग बॉस में भेज दिया ताकि वह तीन महीने तक वहां बंद रहें और खुद को संभाल सकें. रवि ने बताया, ‘जब मैं बिग बॉस में गया, तो वह एक दिन, एक हफ्ते जैसा लगता था. वहां कोई भी ध्यान भटकाने वाली चीजे नहीं थीं, सिर्फ अपने विचारों और रिश्तों के बारे में सोचने का समय था.’ इस एक्सपीरियंस ने उन्हें मेंटल पीस दिया और उन्होंने अपने जीवन को नए तरीके से देखा.
एक नया इंसान और नए अवसर
रवि ने बताया कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद को एक सुलझा हुआ इंसान पाया और उनका बॉलीवुड करियर भी नए सिरे से चमकने लगा. इसके बाद उन्हें कई अच्छे ऑफर मिले और वे राजनीति में भी एक्टिव हो गए.
वर्तमान में रवि किशन
वर्तमान में, रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी अपने योगदान दे रहे हैं. हाल ही में वह नेटफ्लिक्स सीरीज ‘लापता लेडीज’ और ‘मामला लीगल है’ में नजर आए थे.
इस तरह, रवि किशन का बिग बॉस का एक्सपीरियंस न केवल उनके करियर, बल्कि उनके पर्सनल लाइफ में भी एक बड़ा मोड़ साबित हुआ.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 24, 2025, 15:08 IST
पत्नी ने भेज दिया था बिग बॉस में, एक दिन, एक...रवि किशन ने बताया किस्सा