Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 15:16 IST
Snowfall successful Sethan: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब मनाली के स्नो प्वाइंट पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है. ऐसे में मनाली के प्रसिद्ध सेथन में इन दिनों पर्यटक बर्फ़ में अटखेलिया करने पहुंच रहे हैं.
सेथन के स्नो पॉइंट पर पर्यटक
Sethan Village Snowfall: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब मनाली के स्नो प्वाइंट पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है. ऐसे में मनाली के प्रसिद्ध सेथन में इन दिनों पर्यटक बर्फ़ में अटखेलिया करने पहुंच रहे हैं. यहां पर्यटकों को खूबसूरत वादियों के दीदार के साथ साथ कई तरह की एक्टिविटीज भी करने को मिल रही है. वहीं पर्यटक सेथन की खूबसूरत वादियों की तारीफ करते नहीं थक रहे है.
उत्तराखंड से भी बेहतरीन है मनाली का सेथन
उत्तराखंड की रहने वाली शालिनी ने बताया कि वह दिल्ली से घूमने मनाली आई है . ऐसे में इस बर्फ का दीदार करना बेहद ही खूबसूरत अनुभव रहा. उन्होंने पहले उत्तराखंड में भी बर्फ देखी है. लेकिन मनाली में देवदार के पेड़ों से घिरे इन पहाड़ों में बर्फ का दीदार करना एक अलग ही तरह का अनुभव है.
बर्फ में खूबसूरत दिख रही वादियां
असम से मनाली घूमने आई जयश्री ने बताया कि उन्होंने पहली ही बार बर्फ देखी है. ऐसे में कुल्लू मनाली का उनका अनुभव जिंदगी भर उन्हें याद रहेगा. यहां का कल्चर भी उन्हें बेहद खास लगा और वह यहां की पारंपरिक वेशभूषा में सज कर इस बर्फबारी का आनंद उठा रहे है.
पर्यटक पहन रहे पारंपरिक पोशाक
असम से आई रिम्पी ने बताया कि उन्हें मनाली बेहद पसंद है. वह चौथी बार मनाली आई है. उन्होंने सेथन में बर्फ की बीच स्की की और कई सारी नई एडवेंचर एक्टिविटीज और भी अब वह करना चाहती है. ऐसे में उन्होंने यह6की पारंपरिक पोशाक भी पहनी है. और कई सारी तस्वीरें हिमाचल के पट्टू पहन कर खींची है.
शिमला से भी बेहतर है मनाली
दीपांकर ने बताया कि वह पहली बार मनाली आए है और यहां पर अब उन्हें अच्छा लग रहा है. उनके द्वारा कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज की गई है. ऐसे में मनाली की खूबसूरत वादियों के बीच वह फिर बार बार आना चाहेंगे. साथ ही कोलकाता से आए पर्यटक ने बताया कि उनकी शिमला से भी बेहतर है. वह हर साल परिवार के साथ किसी ने किसी पर्यटक स्थल पर जाते है. ऐसी में इस बात मनाली आकर उन्हें बेहद अच्छा लग.
Location :
Manali,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 15:16 IST