Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 15:20 IST
Sainik ka Gaon Uditpur Maharajganj : यहां कई घर तो ऐसे हैं जहां से एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा सैनिक देश की सेवा कर रहे हैं. इस गांव के लोग पीढ़ियों से फौज में हैं. यहां आने के बाद त्याग और देशसेवा एक अलग ही माह...और पढ़ें
उदितपुर, महराजगंज
महराजगंज. यूपी के महराजगंज जिले का उदितपुर गांव अपनी अलग पहचान के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. पिछले दिनों इसे गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों के लिए nternational Organization for Standardization (ISO) के सर्टिफिकेट से नवाजा गया है. इसके ग्राम प्रधान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके हैं. फरेंदा क्षेत्र के इस गांव की चर्चा सैनिकों के गढ़ के रूप में भी होती है. इस गांव में एक ऐसा कोना भी है जहां के हर घर से सैनिक निकलते हैं. इनमें कई घर तो ऐसे हैं जहां से एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा सैनिक देश की सेवा कर रहे हैं. यही कारण है कि इसे ‘सैनिकों का गांव’ भी कहा जाता है. यहां आने के बाद एक अलग ही वातावरण देखने को मिलता है.
कई पीढ़ियां फौज में
महराजगंज जिले का ‘सैनिकों का गांव’ फरेंदा से नौतनवा जाने वाली सड़क पर बसा हुआ है. फरेंदा से कुछ ही दूरी पर बसे इस गांव में सड़क के किनारे मोमोज की दुकान लगाए बैठी एक महिला कहती हैं कि उनके घर से एक नहीं बल्कि तीन लोग सेना में हैं. महिला तो यहां तक कहती हैं कि उदितपुर के हर घर से कोई न कोई सेना में है. ये हमारे गांव के लिए एक गौरव की बात है. यहां के लोग पीढ़ियों से फौज में हैं. इस खास वजह से जिले में हमें एक अलग पहचान मिलती है.
देश सेवा में आगे
उदितपुर ग्राम पंचायत के प्रधान नीरज जायसवाल लोकल 18 से कहते हैं कि हमारा गांव ‘सैनिकों के गांव’ के नाम से जाना जाता है, जो हमारे लिए गौरव की बात है. यहां के युवाओं में देश सेवा के प्रति प्रेम, मेहनत और संघर्ष सराहनीय है. इस वजह से उदितपुर गांव को सम्मान की दृष्टि से भी देखा जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि यहां के युवा देश सेवा आगे हैं.
Location :
Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 15:20 IST
ये है सैनिकों का गांव, यहां हर घर में एक फौजी, जानें कैसे बना देशभक्तों गढ़