Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:January 24, 2025, 15:09 IST
रायपुर के 15 प्रमुख चौक-चौराहों पर युवा ट्रैफिक वार्डन ने यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी उठाई है. यह नई पहल नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शुरू की गई है, जिसमें करीब 90 छात्र-छात्राओं ...और पढ़ें
ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए
रायपुर : राजधानी के 15 प्रमुख चौक-चौराहों पर युवा ट्रैफिक वार्डन ने यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी उठाई है. यह नई पहल नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शुरू की गई है, जिसमें करीब 90 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है. ये सभी वार्डन स्थानीय कॉलेजों के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने स्वेच्छा से यातायात सुधार के लिए अपनी सेवाएं देने की इच्छा जताई है.
पुलिस के साथ करेंगे यातायात संचालन
इन युवा वार्डनों ने आज से पुलिस जवानों के साथ मिलकर ट्रैफिक नियंत्रण का काम शुरू किया. वे अपनी सुविधा के अनुसार दिन में 1-2 घंटे ट्रैफिक संभालेंगे. इस पहल का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार करना है, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी करना है.
प्रशिक्षण के बाद लिया संकल्प
युवाओं को यातायात मुख्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया. एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला, डीएसपी गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर और यातायात प्रशिक्षक टीके लाल भोई ने इन्हें यातायात नियमों और सही ढंग से संचालन के टिप्स दिए. कार्यशाला के दौरान डिप्टी डायरेक्टर अर्पित तिवारी, सुनीता चंसोरिया कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना और दुर्गा महाविद्यालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
स्कूलों में भी दिया गया प्रशिक्षण
डॉ. राम मनोहर लोहिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतोषी नगर में भी एक यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 250 छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए. टीके भोई ने मोटरयान अधिनियम और यातायात संकेतों की जानकारी दी.
पंद्रह दिनों की पहल
एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि इस पहल के तहत फिलहाल 15 दिनों तक युवा ट्रैफिक वार्डन का सहयोग लिया जाएगा. इस दौरान एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी यातायात नियंत्रण में मदद करेंगे और सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार करेंगे. यह कदम राजधानी में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.
Location :
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
First Published :
January 24, 2025, 15:09 IST
यातायात सुधार की अनूठी पहल, 15 चौराहों पर ट्रैफिक संभालेंगे युवा वार्डन