बाहर ताला लेकिन अंदर काम कर रहे मजदूर
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. इस बीच सरकार ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू कर दिया है. जबकि ग्रैप-3 इससे पहले जब लागू किया गया था, तो उसकी पाबंदियों में ही दिल्ली में किसी भी तरह के निर्माण पर पूरी तरह से रोक लग गई थी. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के नियमों का दिल्ली के मयूर विहार फेस एक में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
धड़ाधड़ चल रहा है मकान का निर्माण
एक शख्स ने लोकल18 से नाम न उजागर करने की शर्त पर शिकायत की थी कि यहां पर एक निर्माण कार्य हो रहा है. तोड़फोड़ की जा रही है, जिससे धूल उड़ रही है और इस प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है. इस वजह से पूरे इलाके के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस शिकायत की जांच करने के लिए लोकल 18 की टीम जब यहां पहुंची, तो मामले में सब कुछ सच पाया गया.
बाहर से ताला अंदर मजदूर
यह इमारत लगभग अगस्त से बन रही है, लेकिन ग्रैप-4 लागू होने के बाद यहां पर निर्माण कार्य रोक देना चाहिए था, लेकिन इसे रोका नहीं गया है, बल्कि इस इमारत के बाहर हरे रंग का कपड़ा डाल दिया गया है, ताकि लोगों को लगे कि यहां पर कोई निर्माण नहीं चल रहा है, लेकिन हरे रंग के कपड़े के अंदर यानी इमारत के अंदर 20 से ज्यादा मजदूर मौजूद हैं, जो दिन रात तोड़फोड़ करते हुए काम कर रहे हैं.
यही नहीं इमारत के बाहर ताला लगा दिया गया है. उस ताले की एक चाबी मजदूर को दे दी गई है, जो गली के बाहर चाबी लेकर बैठा रहता है. जब अंदर के मजदूरों को बाहर निकलना होता है, तो वह उसे फोन करते हैं, फिर बाहर बैठा मजदूर चाबी लेकर आता है और ताला खोलकर मजदूरों को बाहर निकाल कर वहां से गायब हो जाता है. सुबह के 8:00 बजे यहां मजदूर आ जाते हैं और शाम को 5:00 बजे निकल जाते हैं.
इस जगह हो रहा है निर्माण
यह निर्माण काम दिल्ली के मयूर विहार फेस एक में मंदिर मस्जिद गली के अंदर अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के करीब चल रहा है. यानी अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली में यह निर्माण काम तेजी से चल रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि दिल्ली के और भी इलाकों में इसी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस वजह से प्रदूषण और बढ़ रहा है और लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Tags: Air pollution, Delhi AQI, Delhi news, Delhi pollution, Local18, Pollution AQI Level
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 08:17 IST