Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 13:58 IST
Valentine's Day 2025: इस Valentine Day पर कुंडली में एक भयंकर संयोग बन रहा है, जिससे प्यार में इजहार करने पर अपको धोखा ही मिलने वाला है. आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पायेगा.
फाइल
हाइलाइट्स
- 2025 में वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार न करें।
- इस दिन कुंडली में खतरनाक योग बन रहा है।
- ज्योतिषियों के अनुसार धोखा मिलने की संभावना है।
खरगोन. फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है. माना जाता है कि वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन अगर कोई लड़का या लड़की अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार करता है, तो वह मना नहीं कर पाते. लेकिन, दुर्भाग्यवश, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इस साल 2025 में वेलेंटाइन डे का दिन प्यार का इज़हार करके नए जीवन की शुरुआत करने वालों के लिए अच्छा नहीं है. ज्योतिषियों का मानना है कि इस दिन नए रिश्ते की शुरुआत करने पर धोखा मिलने की पूरी संभावना है.
Local 18 से बातचीत में खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ. बसंत सोनी (+919826078911) ने बताया कि साल 2025 में फरवरी महीने की 14 तारीख (वेलेंटाइन डे) की कुंडली के अनुसार, इस दिन प्यार का इजहार करके विवाह करने के लिए अच्छे योग नहीं बन रहे हैं. इस दिन अगर कोई लड़का या लड़की अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहता है और दोनों प्रेम विवाह करते हैं, तो उन्हें निश्चित ही धोखा मिलेगा और पार्टनर चीट करेगा.
गंधर्व विवाह क्या है?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शास्त्रों के मुताबिक हिन्दू धर्म में विवाह के लिए विभिन्न श्रेणियां निर्धारित हैं. प्यार का इजहार करके विवाह करना गंधर्व विवाह की श्रेणी में आता है. इसमें कोई भी लड़का या लड़की अपने प्यार का इज़हार करता है और पार्टनर उसे स्वीकार करता है, फिर दोनों विवाह करते हैं. इस विवाह में माता-पिता की सहमति नहीं होती.
इस दिन की कुंडली क्या कहती है?
डॉ. बसंत सोनी कहते हैं कि इस दिन कुंभ लग्न की पत्रिका बन रही है. लग्न में सूर्य और बुध एक साथ बैठे हैं. पंचम भाव में मंगल बैठा है, जो संतान होने में दिक्कत देगा. कुंडली दो शादियों के योग को दर्शाती है. इसका मतलब अगर कोई इस दिन प्यार का इज़हार करके शादी करता है, तो भविष्य में यह रिश्ता टूट सकता है, क्योंकि दोनों एक दूसरे को धोखा देंगे और किसी और से विवाह करेंगे या रिलेशनशिप में रहेंगे.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 13:58 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.