Last Updated:January 24, 2025, 14:05 IST
Agriculture Tips: किसान कुंदरू की खेती के जरिए भी अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको जिले के एक किसान के बारे में बताते हैं, जो कुंदरू की खेती कर 1 लाख से अधिक की कमाई करते हैं, वहीं उनके द्वारा कै...और पढ़ें
कुंदरू की खेती
राजनांदगांव- जिले में सब्जियों की खेती कर किसान भी अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको जिले के एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुंदरू की खेती करके सालाना लाखों रुपए की इनकम कर रहे हैं, और आत्मनिर्भर बन रहे हैं. दरअसल जिले के खैरझिटी के किसान विशाल चौहान के द्वारा अपने तीन एकड़ के खेत में कुंदरू की खेती की गई है. अब कुंदरू की खेती से किसान को अच्छी खासी लाखों की इनकम हो रही है, तो जानते हैं उनसे कि वह कैसे खेती करते हैं.
एक एकड़ खेती में 80000 की आती है लागत
किसान विशाल चौहान ने लोकल 18 को बताया, कि मेरे यहां तीन एकड़ में कुंदरु लगा हुआ है. इसमें कटिंग लगता है, जो कि नर्सरी वाले अवेलेबल कराते हैं. आगे वे कहते हैं, कि 6 से 8 रुपए में एक पौधा नर्सरी में मिलता है. वहीं, इसको लेकर मंडप भी बनाया गया है. इस मंडप को 10 बाय 1 और 10 बाय दो के हिसाब से बनाया गया है, और यह फसल लगभग 8 महीने की फसल है. आगे वे कहते हैं, कि यह जो फसल लगी है वह पुरानी फसल है. मार्च से नई फसल की शुरुआत फिर से की जाएगी.
वहीं, वे आगे कहते हैं, कि बारिश में अच्छी खासी फसल इसकी रहती है. इसकी लगभग 1 एकड़ की जो लागत है, वह 80 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक आती है. आगे वे बताते हैं, कि 1 एकड़ में लगभग 4000 पौधे लगाते हैं, इसका उत्पादन अच्छा खासा लगभग 32 टन के आसपास हो जाता है. लेकिन एकड़ के हिसाब से एवरेज इसका रेट अभी 2 साल से 10- 12 रुपए प्रति किलो के हिसाब से है. वहीं ₹5 से ₹8 के बीच तो निश्चित ही दाम मिलता रहता है. इससे अच्छी इनकम हो जाती है.
.
इन क्षेत्रों में किसान करता है बिक्री
आपको बता दें, कि राजनांदगांव जिले के नागपुर और आसपास के क्षेत्र में कुंदरू की बिक्री किसान के द्वारा की जाती है, जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. मार्केट रेट के हिसाब से अच्छी कीमत कुंदरू की मिल जाती है. औसत ₹10 से लेकर ₹20 तक में कुंदरु बिकता है जिससे आत्मनिर्भर हो रहे हैं.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
January 24, 2025, 14:05 IST
इस किसान की तरह कुंदरू की खेती की, तो हो जाएगी धनवर्षा! आप भी जान लीजिए तरीका