Last Updated:January 24, 2025, 12:53 IST
Cervical Cancer Prevention: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला कैंसर है और इससे बचाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. 9 से 26 वर्ष की उम्र के बीच लडकियां अगर वैक्सीनेशन करवा लें, तो इस घातक बीमारी से बचाव हो सकता ह...और पढ़ें
Cervical Cancer Vaccine: दुनियाभर में कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर साल लाखों लोग इस जानलेवा बीमारी के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं. कैंसर कई तरह के होते हैं और ये महिला और पुरुष दोनों को प्रभावित करते हैं. महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की बच्चेदानी के मुख में होने वाला कैंसर है. इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है. आमतौर पर 35 साल से लेकर 50 साल की उम्र वाली महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि यह पुरुषों को भी हो सकता है, लेकिन ऐसे मामले कम ही आते हैं. अच्छी बात यह है कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. सही उम्र में वैक्सीन लगवा ली जाए, तो इस कैंसर का रिस्क कम हो सकता है.
ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया बंसल ने News18 को बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे कॉमन कैंसर है. शुरुआती स्टेज में इसे पहचान पाना मुश्किल होता है. यही कारण है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से तमाम महिलाएं जान गंवा देती है. भारत में केवल 1% महिलाएं ही सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग समय-समय पर करवाती हैं. जागरुकता की कमी के कारण महिलाओं को इस कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. बहुत कम महिलाओं को पता है कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध है. 9 से 26 साल की लड़कियों को HPV वैक्सीन लगवानी चाहिए. यह वैक्सीन लड़के भी लगवा सकते हैं. इससे कई अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.
डॉक्टर ने बताया कि जिन महिलाओं ने सही उम्र में यह वैक्सीन नहीं लगवाई थी, वे 25 से 65 साल तक हर साल कैंसर की स्क्रीनिंग जरूर कराएं. इससे कैंसर से बचने में मदद मिल सकती है और सही समय पर इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर से जुड़े कई मिथक लोगों के दिमाग में हैं. आम धारणा यह है कि यह केवल बुजुर्ग महिलाओं को होता है, जबकि सच्चाई यह है कि यह 35 वर्ष की उम्र में भी हो सकता है. इस बीमारी से बचाव के लिए 9 से 26 वर्ष की उम्र में एचपीवी वैक्सीन लगवाने के अलावा 25 से 65 वर्ष की महिलाओं को नियमित पप स्मीयर टेस्ट कराना चाहिए.
एक्सपर्ट ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) की वजह से होता है और एचपीवी संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन बेहद कारगर है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को यौन संबंध बनाते वक्त कंडोम का उपयोग करना चाहिए और मल्टीपल पार्टनर्स के साथ यौन संबंध नहीं बनाने चाहिए. इसके अलावा स्मोकिंग और शराब को छोड़ने से भी इस कैंसर का खतरा कम हो सकता है. जागरुकता और समय-समय पर स्क्रीनिंग से सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है. शुरुआती स्टेज में यह डिटेक्ट हो जाए, तो इसे इलाज से खत्म भी किया जा सकता है और जान बच सकती है.
First Published :
January 24, 2025, 12:53 IST