ट्रेड फेयर में लोगों का आकर्षण केंद्र बनी तुर्किश की लाइट और बैंकॉक का कॉस्मेटिक
International Trade Fair 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से ट्रेड फेयर का आगाज हो चुका है. 19 नवंबर से आम जनता को भी ट्रेड फेयर में एंट्री मिलनी शुरू हो गई है. 27 नवंबर तक 43वां इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर चलेगा. इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चीन, मिस्र ईरान, लेबनॉन, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाईलैंड, तिब्बत चैंबर ऑफ कॉमर्स ट्यूनिशिया, तुर्की और यूएई शामिल है.
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में क्या-क्या है खास?
बता दें कि प्रगति मैदान के हाल नंबर 6 में अंतर्राष्ट्रीय स्टॉल लगे हैं, जहां पर दुबई की सूट से लेकर तुर्किश की लाइट, इजिप्ट की मूर्तियां एवं बैंकॉक का कॉस्मेटिक आइटम, लेडीज एसेसरीज मिल रही है. इसे खरीदने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली है. वहीं, दुबई स्टॉल के संचालक अकरम ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उनके स्टॉल पर ₹2500 से दुबई के सूट मिलने शुरू हो रहे हैं. इसके अलावा तुर्कीक के स्टॉल संचालक ने बताया कि इस बार तुर्किश स्पेशल लाइट, सिरेमिक प्लेट, इविल आई आदि चीजें पसंद की जा रही हैं.
मेकअप-ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद रहे लोग
इंटरनेशनल स्टॉल में बैंकॉक द्वारा भी स्टॉल लगाया गया है, जहां महिलाओं के लिए मेकअप, ब्यूटी प्रोडक्ट और सुंदर-सुंदर हेयर एसेसरीज, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल रही थी. थाईलैंड के मोती भी आप यहां से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए महिलाओं की खूब भीड़ नजर आ रही थी.
इसे भी पढ़ें – जमीन के नीचे बना है ये अद्भुत म्यूजियम, छुपा है 2500 सालों का इतिहास, देखने वाले रह जाते हैं हैरान!
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लोकेशन और टाइमिंग
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित है. यहां मेट्रो से पहुंचने के लिए सबसे पास सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन है. टिकट 70 रुपये है. जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:15 IST