Last Updated:February 07, 2025, 14:55 IST
Bulandshahr News : बुलंदशहर में मिल्क कलेक्शन सेंटर पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर सिंथेटिक दूध पकड़ा है. यह दूध व्हे पाउडर और सोर्बिटोल से बनाया जा रहा था, यानि केमिकल से बना एकदम नकली दूध. कंपनी भी बिना ...और पढ़ें
बुलंदशहर : हम सभी लोग रोजाना दूध पीते हैं, ताकि शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन-डी, विटामिन-बी12 और फॉस्फोररस जैसे पोषक तत्व मिल सकें… पर जो दूध आप यूज में ले रहे हैं, क्या वो ठीक है? ये आपको और हमको तो पता ही नहीं होता.. क्योंकि हम बड़े ब्रांड्स पर ऐतबार कर लेते हैं और यही सोचते हैं कि यह असली और बढ़िया क्वालिटी का है. लेकिन ऐसा नहीं है. दिल्ली से सटे बुलंदशहर में एक नामी कंपनी के दूध को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसको जानकर आप टेंशन में आ जाएंगे. खासकर वो लोग जो इस कंपनी का दूध पीते हैं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उसका दूध कैमिकल से बनाया गया था. उसके मिल्क कलेक्शन सेंटर पर खाद्य विभाग की टीम ने जब छापा मारा, तब इसका खुलासा हुआ. आइये जानते हैं डिटेल…
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना खानपुर क्षेत्र के गुरावली स्थित पराग मिल्क कलेक्शन सेंटर पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारते हुए केमिकल से बनाया जा रहा सिंथेटिक दूध पकड़ा. खाद्य विभाग की टीम ने डेरी के कलेक्शन सेंटर पर सिंथेटिक दूध बनाते हुए एक युवक को भी रंगे हाथ पकड़ा है और पुलिस को सौंप दिया.
बताया जा रहा है कि बगैर टेस्टिंग के पराग भी कलेक्शन सेंटर से सिंथेटिक दूध को खरीद रहा था. व्हे पाउडर और सोर्बिटोल से सिंथेटिक दूध को बनाया जा रहा था. आज कलेक्शन सेंटर से भी पाउडर सोर्बिटोल बरामद किया गया. पराग के कलेक्शन सेंटर पर रजिस्टर में 65 लीटर दूध दर्शाया गया था, जबकि मौके से 125 लीटर दूध बरामद किया गया है. फिलहाल खाद्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
हालांकि इससे पहले भी तमाम नामचीन कंपनियों के सिंथेटिक दूध, पनीर, घी, मावा पर खाद्य विभाग की टीम छापा मारकर कार्रवाई कर चुकी है, जबकि लगातार खाद्य विभाग की टीम नकली दूध, पनीर, घी के नमूने ले रही है. कई हजार क्विंटल नकली दूध, पनीर, मावा दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है. इससे पहले भी करोड़ों रुपये का सिंथेटिक दूध, पनीर भी मावा को जब्त कर नष्ट कराया गया था.
आज के पूरे मामले में जानकारी देते हुए खाद्य विभाग अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि आज पराग डेयरी के कलेक्शन सेंटर से नकली दूध बरामद हुआ है, जबकि इसमें अन्य भी खामियां पाई गई हैं. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है. जबकि पहले भी कई नामचीन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जिसकी भी शिकायत मिलती है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल यदि अगर किसी को कोई शिकायत प्राप्त होती है तो वह हमारे नंबर पर या कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर सकता है. निश्चित कार्यवाही होगी.
Location :
Bulandshahr,Bulandshahr,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 14:55 IST
इस फेमस कंपनी का दूध तो नहीं पी रहे आप, केमिकल मिल्क ग्राहकों को बेचती रही..