Blankets For Shopping: सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों की तरह कंबल खरीदने के लिए भी मार्केट में भीड़ लग जाती है. लेकिन आजकल कंबलों की कीमत इतना ज्यादा हो गई है कि लोग खरीदने से पहले 10 बार सोचते हैं. बढ़िया कंबल खरीदने के लिए लोगों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन दिल्ली में कुछ ऐसी जगह हैं, जहां से आप कम से कम कीमत में बढ़िया कंबल खरीद सकते हैं.
सस्ते कंबल कहां से खरीदें?
दरअसल कंबल खरीदने के लिए दिल्ली के सीलमपुर बाजार से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहां पर आपको बेहद सस्ते दामों में बेस्ट क्वालिटी वाले कंबल मिल जाएंगे.
क्या है बाजार की खासियत
सीलमपुर बाजार दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित है. कंबल और अन्य गर्म कपड़ों के लिए फेमस है. यहां के छोटे-छोटे दुकानदार हर साल सर्दी के मौसम में कंबल, रजाई, स्वेटर और जैकेट्स की बिक्री करते हैं. इस बाजार की खास बात यह है कि यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स के मुकाबले बहुत सस्ते दामों पर कंबल मिलते हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार उन्होंने बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष डिस्काउंट्स और ऑफर भी दिए हैं.
इसे भी पढ़ें – ठंड के सॉफ्ट-स्टाइलिश कपड़े लेने हैं, तो पहुंच जाएं इन मार्केट में, 100 रुपये में मिल जाएंगे टॉप
बेहद गर्म होते है कंबल
सीलमपुर मार्केट के कंबल खास तौर पर ऊनी होते हैं, जो शरीर को गर्म रखने के लिए बेस्ट होते हैं. यहां के कंबल वाकई बहुत मजबूत होते हैं और ठंड के मौसम में लंबे समय तक आरामदायक होते हैं. बाजार में हर उम्र और जरूरत के हिसाब से कंबल उपलब्ध हैं, चाहे वह हल्के फाइबर से बने हों या फिर भारी ऊनी कंबल तो आप अपनी सहूलियत के हिसाब से उन्हें खरीद सकते हैं.
किलो में बिकते हैं कंबल
यहां पर आपको कंबल किलो के भाव मिलेंगे यानी कि आपके यहां पर बारगेनिंग करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. आपका कंबल जितना किलो का होगा उतने किलो का आपके यहां पर रेट बन जाएगा.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:02 IST